महाराजगंज जनपद के स्थापना दिवस पर मनाया जाएगा 3 दिवसीय महोत्सव, ये कलाकार होंगे शामिल
महाराजगंज महोत्सव में सांस्कृतिक जगत की कई नामी हस्तियां प्रस्तुति देंगे, जहां महोत्सव के पहले दिन कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास शामिल होंगे....
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिला का दो अक्टूबर 1989 को गोरखपुर से कटकर सृजन हुआ था. शासन की मंशा के अनुसार स्थापना दिवस को लेकर महाराजगंज जिला प्रशासन इसे धूमधाम से मनाने को लेकर तीन दिवसीय महाराजगंज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक जगत के कई नामी हस्तियां प्रस्तुति देंगे. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 3 दिन तक चलने वाले महोत्सव के लिए आधिकारिक कार्यक्रम को घोषित कर दिया है. वहीं महोत्सव को खास बनाने और बेहतर व व्यवस्थित ढंग से कराए जाने के लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है.
ये कलाकार होंगे शामिल
महाराजगंज महोत्सव में सांस्कृतिक जगत की कई नामी हस्तियां प्रस्तुति देंगे, जहां महोत्सव के पहले दिन कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास शामिल होंगे तो दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायक एवं आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा मैथिली ठाकुर शामिल होंगी, जबकि तीसरे दिन समापन अवसर पर पंकज उधास अपनी शानदार गजलों से दर्शकों को भावविभोर करेंगे.
तीन दिवसीय महाराजगंज महोत्सव के कार्यक्रम का यह है रूपरेखा
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन एक अक्टूबर को 12 बजे दीप जलाकर और स्वागत गीत से महोत्सव का शुभारंभ होगा. इस दौरान अन्तर विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी होगा. 04:30 से 05:00 तक महराजगंज के इतिहास पर गोष्ठी, शाम 05 से 06 बजे तक नाटक कफन मुन्सी प्रेम द्वारा रचित कार्यक्रम होगा. सायं 7:30 बजे से 8 बजे तक अमित अंजन की प्रस्तुति राधा कृष्ण पर आधारित वीडियो एल्बम का लोकार्पण व संगीत प्रस्तुति, रात 8:30 से 12:00 बजे तक डॉ. कुमार विश्वास एंड टीम की ओर से कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित है.
यूपी का अनोखा गांव: आजादी के बाद से आज तक ग्रामीण थाने नहीं गए, गंगा जमुनी तहजीब की है मिसाल
दूसरे दिन 2 मार्च को 12बजे 1 बजे तक अंतर विद्यालय संस्कृत कार्यक्रम देश भक्ति पर नाटक,एक बजे से दो बजे तक मैजिक शो,दो बजे से तीन बजे तक फ्लावर एण्ड प्लाण्ट शो, तीन बजे चार बजे तक मिशन शक्ति दहेज़ प्रथा,व अन्य कार्यक्रम, चार बजे से साढ़े पांच बजे तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी साढ़े पांच बजे से 6:00 बजे तक नाटक शहीद भगत सिंह,शाम 6 बजे से साढ़े छह तक महात्मा गांधी पर आधारित लेजर शो 6:30 से 7:30 तक मिमिकरी शो रात्रि 8:30 बजे से 12:00 बजे तक दिनेश लाल यादव निरहुआ वह मैथिली ठाकुर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
अंतिम दिन 3 मार्च को 12:00 से 1:30 तक साइंस क्विज प्रतियोगिता होगी, 1:30 बजे से 3:00 बजे तक अंतर विद्यालय संस्कृत कार्यक्रम, 3:00 बजे से 4:00 बजे तक पुस्तक वितरण, 4:00 से 5:30 तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, 6:00 बजे से 7:00 बजे तक खाती फैशन शो, रात्रि 9:00 बजे से 12:00 बजे तक म्यूजिक नाइट व पंकज उधास कार्यक्रम प्रस्तुत रहेगा.
महाराजगंज महोत्सव से जिले को मिलेगी एक खास पहचान
महाराजगंज महोत्सव को सफल बनाने को लेकर जनपद के सभी अधिकारी जुट गए हैं. एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि महराजगंज जनपद यूपी के बड़े जनपदों में से एक हैं, लेकिन उस स्तर का जनपद को अभी तक पहचान नहीं मिल पाई है. महाराजगंज जनपद को सांस्कृतिक धरोहर को लेकर पूरे प्रदेश में जाना जाए क्योंकि जनपद में राम ग्राम,देवदह जैसे ही पुरातत्व जगह है. सोहगीबरवा वन्य प्रभाग जैसी घूमने और जानने वाली जगह है और जनपद को इतिहास और किताबों में जितना जगह दिया गया है उससे कहीं ज्यादा मिलना चाहिए. जनपद के अधिकारियों का मानना है कि महाराजगंज महोत्सव के बाद जनपद को यूपी के नक्शे में लोगो को महाराजगंज जनपद दिखाई दे.
Bhojpuri Song:खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर साड़ी में देसी गर्ल ने जमकर लचकाई कमर, डांस की हो रही तारीफ