नोएडा : ग्रेटर नोएडा से दिल्‍ली जा रही एक लग्‍जरी कार एक्‍सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार तीन अन्‍य यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भेजा गया है. बताया गया कि यह हादसा नालेज पार्क के सामने एक्‍सप्रेस-वे पर हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज गति बनी सड़क हादसे की वजह 
बताया जा रहा है कि लग्जरी कार की गति काफी तेज थी. इसके कारण कार चालक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जाकर घुसी. प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज गति होने के चलते कार अनियंत्रित हो गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 


सभा अपार्टमेंट की रहने वाली थी महिला 
पुलिस ने बताया कि थाना नालेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत झट्टा गांव के सामने परी चौक से नोएडा जाने वाली रोड पर एक कैंटर खड़ी थी. इसमें पीछे से आकर होंडा अमेज कार ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला सभा अपार्टमेंट सेक्टर 44 नोएडा में रहती थी. 


सर्दियों में बढ़ जाते हैं हादसे 
सड़क हादसों के पीछे मौसम में बदलाव बड़ा कारण है. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही सड़क हादसों का संख्‍या बढ़ जाती है. क्‍योंकि कोहरे में वाहन चलाना बड़ी चुनौती हो जाती है. अक्सर हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण चालक को आगे की सड़क नजर नहीं आती है और हादसे हो जाते हैं.