पौड़ी गढ़वाल: उतराखंड से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की  जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला और हंस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां  हुआ हादसा
पुलिस की  जानकारी के अनुसार यह हादसा पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर केसरपुर पाटीसैंण के पास हुआ है. हादसे के वक्त गाड़ी में पति -पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे. हंस अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.हादसे में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.जानकारी में पता चला की परिवार साम टिहरी के बागबान क्षेत्र के ग्राम सिलेठे जोगियाना से लैंसडाउन के लिए निकला था. रास्ते में ही यह परिवार हादसे का शिकार हो गया.   हालांकि अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है.  पुलिस हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रही है. 


ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत 
ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कीर्तिनगर ब्लॉक के बागवान में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.  इसी दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ  गया. हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रक के नीचे से निकलाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया.