Pauri Bus Accident: पौड़ी बस हादसे में 25 लोगों की मौत, गहरी खाई में गिरी थी बारातियों से भरी बस, CM करेंगे घटनास्थल का दौरा
Pauri Bus Accident: बारातियों से भरी यह बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही थी. तभी रास्ते में बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले (Pauri District) के बीरोंखाल इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है. यहां बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि करीब 45 लोग बस में सवार थे. हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत की खबर है. अभी तक 20 लोगों का रेस्क्यू कर बचाया गया है. समाचार न्यूज एजेंसी ANI ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. सीएम धामी ने बुधवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. NDRF- SDRF और एयरफोर्स की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. आपदा कंट्रोल रूम में सीएम ने हादसे की जानकारी ली है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम धामी घटना स्थल का दौरा करने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे
पौड़ी गढ़वाल जिले में हुए इस भीषण बस दुर्घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘दुर्घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
रेस्क्यू किए गए घायलों का नाम-पता
1- सैन सिंह पुत्र नामालूम, निवासी कोटद्वार, उम्र लगभग 45 वर्ष। 2- अंजलि पुत्री धीरेन्द्र, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 17 वर्ष।
3- गौरव पुत्र तेजपाल, निवासी- अमोला, यमकेश्वर, उम्र लगभग 25 वर्ष।
4- धनवीर पुत्र वीरेन्द्र, निवासी-उपरोक्त उम्र लगभग 18 वर्ष 5- धीरेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी चाँद द्वारिखाल, डाडामण्डी, उम्र लगभग 48 वर्ष
6. जयपाल पुत्र मोहन, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 43 वर्ष। 7- पंकज नारंग पुत्र राकेश, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 24 वर्ष
8- आकाश पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद, निवासी- उपरोक्त उम्र लगभग 15 वर्ष 109- सुमित पुत्र धर्मपाल, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 21 वर्ष
10- सादान पुत्र मुस्तकीम खान, निवासी बिजनौर उम्र लगभग 18 वर्ष
11- शिवानी पुत्री अनिल सिंह, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 04 वर्ष
12- आदित्य पुत्र धनवीर सिंह निवासी दुगड्डा कोटद्वार, उम्र लगभग 11 वर्ष
13- पूजा पत्नी कुलदीप, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 30 वर्ष।
14- पूनम पत्नी धनवीर निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 32 वर्ष
15- मोहित पुत्र काशीनाथ, निवासी-लागढांग, उम्र लगभग 40 वर्ष
16- मथुरा प्रसाद पुत्र चण्डीप्रसाद, निवासी-यूसाचौड, तहसील कोटद्वार, उम्र लगभग 51 वर्ष
17- निखिल पुत्र ममराज, निवासी-मण्डावली, बिजनौर, उम्र लगभग 15 वर्ष।
18- आशा देवी पत्नी अशोक निवासी कलालघाटी, कोटद्वार आ लगभग 31 वर्ष
19-अनूप पुत्र जगदीश, निवासी-पैलढागी, यमकेश्वर, उम्र लगभग 20 वर्ष।
20. विशाल पुत्र बाबू निवासी 'जालपुर नजीबाबाद बिजनौर 30प्र01
उत्तरकाशी में आए एवलांच में फंसे 28 ट्रैकर
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आए एवलांच में 28 ट्रैकर फंस गए थे. इनमें से 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. 18 लोग अभी भी लापता हैं. बाकी लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के सीएम धामी ने बताया था कि द्रौपदी के डंडा 2 पर्वत शिखर में हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 प्रशिक्षुओं के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी कर्मियों द्वारा तेजी से राहत और बचाव अभियान आज भी जारी है. राहत दल फंसे हुए ट्रैकरों को निकालने का प्रयास कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 5 अक्टूबर के बड़े समाचार
देखें वीडियो