Pawan Ka Gaana:नए भोजपुरी गाने में दिखा पवन सिंह का टशन, शिवाली राजपूत से बोले- `हम भाव यदि देब त ते घाव दे देबे`
Shilpi Raj And Pawan Singh Ka Bhojpuri Song 2022: `घाव दे देबे` (Ghav De Debe) गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस शिवाली राजपूत नजर आ रही हैं.
Pawan Singh Ka Gaana: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का भोजपुरी गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगता है. पवन सिंह के भोजपुरी गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैंस के स्पेशल डिमांड पर पवन सिंह ने नया भोजपुरी गाना 2022 'घाव दे देबे' (Ghav De Debe) ने यूट्यूब पर जारी कर दिया है. 'घाव दे देबे' गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है.
पवन सिंह और शिवाली राजपूत के बीच दिखा रोमांस का तड़का
'घाव दे देबे' (Ghav De Debe) गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस शिवाली राजपूत नजर आ रही हैं. इस गाने में शिवाली राजपूत और पवन सिंह के बीच रोमांस का जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है. फैंस शिवाली के आदाओं के दीवाने हो रहे हैं. गाने में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न लुक में शिवाली कहर बरपा रही हैं. जबकि पवन सिंह हाथ में स्मार्ट वॉच और गले में सोने की सिकड़ी में एक सख्त लड़के की भुमिका में नजर आ रहे हैं. वह इस लुक में काफी हैंडमस दिख रहे हैं.
'हम भाव यदि देब त ते घाव दे देबे'
वीडियो की बात करे तो इसमें पवन सिंह की एंट्री काफी दमदार होती है. पवन सिंह बुलेट से एंट्री करते हैं. उनके इस अंदाज से शिवाली काफी प्रभावित हो जाती हैं. उनका दिल पवन सिंह पर आ जाता है. शिवाली बोलती हैं- 'तू ही हमार जान तूही हव बाबू सोना..देद ना दिल काहे करत ताड़ चोना...इसके बाद पवन सिंह कहते हैं- हमारा जिंदगी ला अईसन सुझाव दे देबे...अरे बाबू सोना कहे कहे छाव दे देबे...हम भाव यदि देब त ते घाव दे देबे.'
वीडियो टीम की बात करें तो इस गाने की लिरिक्स को निक्की निहाल ने लिखा है. वीडियो का निर्देशन विभांशू तिवारी ने लिखा है.जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जक्शन पर गुरुवार को रिलीज किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं.
देखें वीडियो