Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले पवन सिंह के गानों का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. इसी कड़ी में उनका धमाकेदार नया भोजपुरी गाना 'अंगुरी से बंगुरी' रिलीज किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह  यह वीडियो सॉन्ग जेपी स्टार पिक्चर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल'जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी' पर रिलीज हुआ रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह अपने डेशिंग लुक में नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस व चाहने वालों को दीवाना बना रहा है. वहीं  उनके साथ एक्ट्रेस व मॉडल नैना गुप्ता नजर आ रही हैं, जो लाल कलर के लहंगा में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.


पवन सिंह और नैना गुप्ता की कमेंट्री और उनका मजेदार ठुमका दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गानों को तीन दिन के भीतर ही 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 183k लाइक्स मिल चुके हैं.'अंगुरी से बंगुरी' गाने को लाखों की तादाद में प्यार आशीर्वाद देने के लिए पवन सिंह ने अपने सभी फैंस व ऑडियंस को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है.


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग


 



इस धमाकेदार भोजपुरी सॉन्ग को पवन सिंह ने खास अंदाज में गाकर फैंस का दिल जीत लिया है. इसमें उनका साथ दिया है फीमेल सिंगर शिवानी सिंह ने. इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर के तले पहली बार पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'आ जईहे पाँच के' रिलीज किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था. जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले पवन सिंह की भोजपुरी फिल्में 'सिंह इज फायर' व 'जियो मेरी जान' आने वाली हैं.