Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार व सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. पवन लगातार एक के बाद एक भोजपुरी गाने के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं पवन सिंह के हॉल ही में रिलीज हुए बोल बम गीत (Bolbam Song) 'चढ़के बसहवा' की. जिसने एक दिन में बोलबल गाने के व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चाओं में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
दरअसल, पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का पावरस्टार भी कहा जाता है. लोग प्यार से उन्हें 'पवन राजा' भी कहते हैं. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. इसी फैन फॉलोइंग के बदौलत पवन राजा करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. हालांकि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों चर्चाओं में रहती है. इस बार पवन 'चढ़ते बसहवा' गाने को लेकर चर्चा में हैं. 


Sawan Bhojpuri Song: रिलीज हुआ Ritesh Pandey का नया गाना I Am Kawariya Bihari


लगातार मिल रहे लाइक्स
पवन सिंह का ये बोलबम गाना 'चढ़के बसहवा' (Chadh Ke Basahawa) 20 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक 1,42,482 व्यूज और 11 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. जो आम तौर पर रिलीज होने वाले किसी गाने से कहीं ज्यादा है.


गाने में प्रियंका सिंह ने दिया है पवन सिंह का साथ
आपको बता दें कि इस गाने में पवन सिंह का साथ गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने दिया है. इस गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह ( Priyanshu Singh ) हैं. वहीं, गाने को रोशन सिंह विश्वास ( Roshan Singh Vishwash ) ने लिखा है. दर्शक भी पवन सिंह के इस बोलबम गीत को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल (GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri) ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.


Sawan Songs: सावन में आया कल्लू का नया गाना Nacho Bhola Ke Bhakton, तेजी से हो रहा वायरल


गाना यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
आपको बता दें कि इससे पहले पवन सिंह का एक और गाना ट्रेंड कर रहा है. जिसमें 'आईल सावन' (Aail Sawan) गाने को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में उनका साथ अल्का झा ( Alka Jha) ने दिया है. इस गाने को पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Pawan Singh Official) से बीते 11 जुलाई को रिलीज किया गया था. इसके अलावे  पवन सिंह के कई भोजपुरी बोलबम के गाने हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


WATCH LIVE TV