adipurush Controversy : दशहरा के पहले सैफ के रावण लुक पर बवाल, इन फिल्मों में भी हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान

बाहुबली फेम प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान जैसे कलाकारों से लैस फिल्म आदिपुरुष का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज होते ही बवाल मच गया. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में आदिपुरुष (Dussehra Controversy) का टीजर रिलीज होते ही जो आक्रोश फैला, वो थमने का नाम नहीं ले रहा.

Oct 05, 2022, 13:34 PM IST
1/6

दशहरा (Dussehra) के पहले सैफ अली खान के रावण लुक पर हंगामा

adipurush buycott : दशहरा (Dussehra) के पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan)  के रावण लुक से हिन्दू समाज आक्रोशित है. फिल्म (adipurush news) के बहिष्कार की मांग हो रही है.  कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood) में भी हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर संत समाज नाराज है. लोगों और फिल्म समीक्षकों का कहना है कि ये मुगल बादशाह औरंगजेब, खिलजी जैसा दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सांसद साक्षी महाराज, दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे बीजेपी नेताओं ने भी इसका विरोध किया है.

2/6

PK : आमिर खान की फिल्म पीके में टॉयलेट में भगवान शिव का अपमान

पीके फिल्म (PK Film) में भगवान शिव को टायलेट में भागते हुए दिखाया गया. इसको लेकर आमिर खान (Amir Khan) निशाने पर आए. भारत में सुरक्षित महसूस न करने के विवादित बयानों को लेकर आमिर की हालिया फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal singh Chhaddha)  का भी बुरा हश्र हुआ. 

3/6

Kaali : मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया तो बॉलीवुड से राजनीति तक बवाल

काली (Kaali) में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के इसको समर्थन देने से विवाद गहराया

4/6

तांडव में भगवान शिव का डमरू लेकर जीशान अयूब का लुक विवादों में घिरा

ओटीटी (OTT)  फिल्म तांडव (Tandava)  में भगवान शिव (Lord Shiva) की पोशाक में नजर आए जीशान अय्यूब (Jeeshan ayyub) के हाथ को धूम्रपान करते दिखाया गया. विवाद के बाद जीशान अयूब को माफी मांगनी पड़ी.

 

5/6

ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) में रणबीर कपूर ने मंदिर में पहने जूते तो हंगामा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra: Part One – Shiva) को लेकर भी विवाद हुआ, जिसमें वो मंदिर के अंदर जूते पहने नजर आए. बीफ खाने के बयान को लेकर ब्रह्मास्त्र के बहिष्कार का ट्रेंड भी चला, हालांकि इससे फिल्म को फायदा मिला और वो रिकॉर्ड हिट रही.

 

6/6

अतरंगी रे (Atrangi Re) में भगवान को लेकर बुरा भला कहा गया

फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) में भगवान को अपशब्द बोले गए.फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और मंदाकिनी जैसे कई फिल्म कलाकार थे.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link