Delhi-NCR से कुछ घंटों की दूरी पर हैं ये हिल स्टेशन, इस वीकेंड कर सकते हैं ट्रिप प्लान
गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही दिल्ली और इसके आस-पास के लोग गर्मी से बचने के लिए ठंडी जगह पर घूमने जाने की प्लानिंग शुरू कर देता हैं. लेकिन कई बार ज्यादा भीड़ होने की वजह से आप उन जगहों का मजा नहीं ले पाते. आज हम आपको भीड़-भाड़ से दूर कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको ठंडक के साथ सुकून भी मिलेगा.
कानाताल
भीड़-भाड़ और गर्मी से बचने के लिए अगर आप किसी शांत जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कानाताल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां कोडिया जंगल, टिहरी कानातल झील और टिहरी बांध घूमने के साथ-साथ यहां पर आप रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं.
नौकुचियाताल
हिमाचल प्रदेश में यूं, तो कई ऐसी जगहें हैं, जहां दूर-दूर से सैलानी घूमने के लिए आते हैं. लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं, तो नौकुचियाताल आपको बेहद पसंद आएगा. हिमालय की तलहटी में बसे इस हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका छुट्टियों के मजे को दोगुना करने के लिए काफी है.
अर्की
अर्की हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित एक नगर है, जो कुदरती और ऐतिहासिक दोनों ही मायनों में बहुत खास माना जाता है. यह एक ऐतिहासिक नगर है, जो अपने प्राचीन किलों के लिए जाना जाता है. साथ ही यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है, जो आपको गर्मी से बचने में मदद करेगा.
त्रिउन्द
त्रिउन्द धौलाधार पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा यह एक छोटा सा गांव है, जो ट्रेकर्स के लिए एक स्वर्ग माना जाता है. समुद्र तल से लगभग 2842 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है त्रिउन्द में आप हिमालय की पहाड़ियों के अद्भुत दृश्यों के साथ कई जगहों का मजा ले सकते हैं.
चकराता
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद चकराता हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. प्रकृति की गोद में बसी इस जगह में आप टाइगर फॉल, रामताल गार्डन, देव वन और कानासर जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का आनंद उठा सकते हैं.
धर्मकोट
धर्मकोट हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी मनमोहक पहाड़ियों और प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए जाना जाता है. अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. धर्मकोट के आस-पास कांगड़ा घाटी, पोंग बांध और धौलाधार पर्वत श्रृंखला आपकी इस ट्रिप को और खास बना देगी.