काशी की भव्य देव दीपावली: देवताओं के स्वागत के लिए रोशनी से नहाई शिव की नगरी, देखें PHOTOS
Kashi Dev Deepawali 2022: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काशी नगरी में आज देव दीपावली (Dev Deepawali 2022) का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा. कल चंद्र ग्रहण है जिसके चलते आज देव दीपावली मनाई जा रही है. पूरे बनारस में जनसहभागिता से करीबन 21 लाख दीये जलाये जाने की संभावना है. देव दीपावली महोत्सव को देखते हुए वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसकी सुंदरता देखते ही बन रही है.
सुंदर नजारा देख आंखें हो जाएंगी निहाल
Dev Diwali 2022: देव दीपावली पर लाखों दीपों की माला पहने हुए मां गंगा का शृंगार होता है.
देव दीपावली पूरी दुनिया में विख्यात
Dev Diwali 2022: काशी की देव दीपावली पूरी दुनिया में विख्यात है. कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले इस महोत्सव के दौरान बनारस के सभी घाटों को लाखों दीयों से रोशन किया जाता है.
दीपों की अनंत कतार
Dev Diwali 2022: वाराणसी -देव दीपावली 7 नवंबर को शाम ढलते ही अस्सी से नमो घाट तक दीपों की अनंत कतार गंगा की लहरों के समानान्तर बहेगी तो जनकलरव गूंजेगा. ऐसा दिख रहा नजारा.
काशी में देवता मनाएंगे दिवाली
Dev Diwali 2022: ये नजारा सोमवार को काशी में देखने को मिलेगा जब महादेव की नगरी में देवता अपनी दीपावली मनाने आएंगे.
श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद ये पहली देव दीपावली
Dev Diwali 2022: श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद ये पहली देव दीपावली है. बहुत ही सुंदर सजाया गया है.