Diwali 2021 Outfit Ideas: इस दिवाली इन भोजपुरी Actresses से लें स्टाइल टिप्स, लुक देखकर सब रह जाएंगे दंग, देखें Photos

Diwali 2021: इन भोजपुरी अभिनेत्रियों के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. लहंगे से लेकर साड़ी,सूट, लहंगा तक आपको हर ड्रेस के लिए आइडिया यहां मिल जाएगा. इन फोटोज के जरिए देखें लुक्स

Nov 03, 2021, 15:04 PM IST
1/5

संभावना सेठ का बनारसी प्रेम

अगर आप साड़ी पसंद करती हैं तो संभावना सेठ की तरह येलो कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती है और इसके साथ में हेवी टेंपल ज्यूलरी से  फेस्टिव रेडी दिख सकती हैं. ये एवरग्रीन लुक है.

2/5

आम्रपाली जैसा लुक बरपाएगा कहर

अगर इस बार की दीवाली पर लहंगा पहनने का मन है तो आम्रपाली की तरह इस ग्रीन कलर के लहंगे का सेलेक्शन कर सकती हैं. 

 

3/5

गोल्डन कलर में कहर बरसाती रानी चटर्जी

रानी चटर्जी ने रेड और गोल्डन कलर का सलवार सूट पहना है. आजकल के ट्रेंड के हिसाब से आप भी इस कांबिनेशन में कुर्ता और शरारा का सेलेक्शन कर सकती हैं. ये फैशन ट्रेंडी है.

4/5

अक्षरा सिंह जैसा लुक

अक्षरा सिंह का ये लहंगा चोली स्पेशल लग रहा है अपने कलर की वजह से. आप भी चाहें तो इस फेस्टिव सीजन में वेलवेट के ब्लाउज के साथ प्लेन लहंगा कैरी कर सकती हैं. 

 

5/5

मोनालिसा का ग्रीन लुक

फैशन सेंस में मोनालिसा के आगे कोई नहीं ठहरता. उनकी इस ग्रीन साड़ी को खास बना रहा है उसे पहनने का तरीका. कुंदन की कमर पेटी ने मोनालिसा के लुक को कई गुना बढ़ा दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link