Valentine Day 2023: इस वैलेंटाइन से पहले सिंगल यहां खोजें पार्टनर, ये 5 ऐप फौरन करें डाउनलोड
आगामी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. वहीं, अगर आप सिंगल हैं, तो कुछ बेहतरिन डेटिंग ऐप हैं, जहां आपकी ये तलाश पूरी हो सकती है. दरअसल, पार्टनर की तलाश के लिए भारत में कई मशहूर डेटिंग ऐप हैं. जहां आप आसानी से अपना पार्टनर खोज सकते हैं.
डेटिंग ऐप टिंडर काफी लोकप्रिय
टिंडर डेटिंग ऐप (Free Dating App Tinder) भारत का बेहद लोकप्रिय डेटिंग ऐप है. इसमें काफी बेहतर फीचर है. इसके अलावा डेटिंग ऐप पर आप केवल उन्हीं को टेक्स्ट कर सकते हैं, जिसका मैच आता है. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर अनलिमिटेड सुविधा मिलती है.
डेटिंग ऐप हिंज पर खेज सकते हैं पार्टनर
आपको बता दें कि आप पार्टनर खेजने के लिए डेटिंग ऐप हिंज (Hinge) पर जा सकते हैं. इसका यूजर इंटरफेस भी काफी आसान है. इसमें बायो लिखने के अलावा फोटो पर कमेंट भी कर सकते हैं.
डेटिंग ऐप आइल पर खोजें लाइफ पार्टनर
आपको बता दें कि आइल (Aisle) भारत का एक डेटिंग ऐप है. खास बात ये है कि ये ऐप आपको वर्चुअल रूम होस्ट करने की अनुमति देता है. मैच के पहले ही ऑडियो कॉल पर बातचीत शुरू हो जाती है. इसके अलावा भी इस ऐप के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में अनलिमिटेड सुविधाएं मिलती हैं.
डेटिंग ऐप बंबल पर खोजें लाइफ पार्टनर
डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) दुनिया का मशहूर डेटिंग ऐप है. खास बात ये है कि इस ऐप में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. यह ऐप मुफ़्त है, हालांकि, फ्री में कम से कम सुविधाएं दी गई है. लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर अनलिमिटेड स्वाइप के साथ की फीचर दिये जाते हैं.
डेटिंग ऐप हैप्पन पर खोज सकते हैं पार्टनर
हैप्पन (happen) एक ऐसा डेटिंग ऐप है, जो रास्ते से गुजर रहे लड़के या लड़की को नोटिफाई करता है. ये एक लोकेशन बेस्ड ऐप है. ऐप बताता है कि यूजर से आपका कितनी बार आमना सामना हुआ. अगर कोई प्रोफाइल आपका ध्यान खींचती हैं, तो आसानी से आपको आपका क्रश मिल सकता है.