Ayodhya Ram Mandir Photos: भक्तों के लिए खुशखबरी! सामने आई श्रीराम मंदिर निर्माण की फोटोस, कुछ ऐसा दिखेगा गर्भ गृह
Ram Mandir Photos: राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. रामभक्तों को उस पल का इंतजार है, जब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इसी बीच रामभक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) ने मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गर्भ गृह के निर्माण और प्लिंथ की तस्वीरें डाली हैं. फोटो में बकायदा आज की तारीख यानी 26 अगस्त 2022 और टाइम भी लिखा है.
लगातार तेजी से चल रहा है मंदिर निर्माण का कार्य
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों को देखकर पता लग रहा है कि मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है.
प्लिंथ और रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
जानकारी के मुताबिक, प्लिंथ और रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय के मुताबिक, जन मानस दिसंबर, 2023 से श्रीरामलला के भव्य मंदिर का दर्शन कर सकेंगे.
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शेयर की तस्वीरें
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर लिखा,"भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर के प्रस्तावित गर्भगृह की वर्तमान स्थिति के कुछ चित्र प्रस्तुत हैं".
40% पूरा हो चुका मंदिर का कार्य
इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बीते 5 अगस्त को ट्वीट करके जानकारी साझा की गई थी कि मंदिर का निर्माण कार्य 40 फीसदी पूरा हो चुका है.
क्काशीदार पत्थर लगाने का कार्य जारी
ट्वीट के मुताबिक, अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर का कार्य 40% पूरा हो चुका है. मंदिर के भूतल पर नक्काशीदार पत्थर लगाने का कार्य जारी है.
मंदिर निर्माण में लोहे का नहीं हो रहा उपयोग
मंदिर निर्माण का कार्य बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक मंदिर दर्शन करने योग्य हो जाएगा. बता दें कि मंदिर निर्माण में लोहे का उपयोग नहीं हो रहा है. मंदिर में कांक्रीट के ऊपर पत्थर लगाए जा रहे हैं.