गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर दौरे के दौरान शहर को कई सौगात दी. उन्होंने को मूकबधिर (दिव्यांग) विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हुमायूंपुर मोहल्ले में स्थित मूक बधिर विद्यालय में बच्चों से मुलाकात की. इस मौके पर बच्चों की बनाई प्रदर्शनी को देखकर वह भावुक हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संकेत विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से बातचीत भी की. एक शिक्षक ने उनकी बातों को संकेतों के जरिये बच्चों तक पहुंचाया. सीएम ने कहा कि इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय बनाएं.


बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी देखने गए. वहां बच्चों ने खुद से बेहतरीन कलाकृतियां, सजावटी सामान बनाकर सजाया था. मुख्यमंत्री ने बच्चों के हुनर की मुक्तकंठ से तारीफ की. इस मौके पर उन्होंने स्कूल परिसर समेत क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों व उनकी गुणवत्ता की जानकारी ली.


प्लास्टिक पाइप के कारखाने का शिलान्यास


सीएम ने गोरखपुर में 136 करोड़ के अवस्थापना कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास एवं भूखंडों के आवंटन-पत्र वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने जिले को 110 करोड़ की प्लास्टिक पाइप निर्माण इकाई का शिलान्यास किया. इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.


वाराणसी का भी किया दौरा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी का भी दौरा किया. यहां उन्होंने पीएम के दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं. राज्य समेत काशी को लगभग 1600 करोड़ की सौगात देंगे. इसमें सबसे अहम 400 करोड़ की लागत से प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास है. बताया जा रहा है कि वह लगभग 1200 करोड़ की लागत से वाराणसी समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में तैयार 16 अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे.


Watch: 19 सितंबर से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही, जानें पुराने का क्या होगा