सांसों के लिए फिल्टर हैं नाक के बाल, उखाड़ने से पहले जान लें फायदे
क्या आपने कभी सोचा है कि नाक के बाल कितने फायदेमंद होते हैं. यह आपकी सांसों के लिए फिल्टर का काम करते हैं. नाक के बाल न सिर्फ प्रदूषक कणों को रोकते हैं बल्कि हमारे तंत्रिका तंत्र को भी संतुलित करते हैं.
लखनऊ : अक्सर आपने कुछ लोगों को नाक के बाल तोड़ते हुए देखा होगा. कई लोग ब्यूटी पार्लर या हेयर ड्रेसर की मदद से नाक के बाल निकलवाते हैं. यह यदि आपके नाक से बहुत अधिक बाहर हों तब तो ठीक है, लेकिन बेवजह नाक के बाल तोड़ना आपकी सेहत के लिए काफी घातक हो सकता है. दरअसल नाक के बाल हमारे श्वसन तंत्र के जरिए प्रवेश करने वाले प्रदूषण को रोकते हैं. नाक के अंदर धूल और गंदगी जाने से रोकते हैं. जिससे हम सांस से जुड़ी बीमारियों से बचते हैं. ये बात सही है कि कुछ लोगों को नाक के बाल नोस्ट्रिल से चिपके होने पर लगता है कि उनकी सुंदरता कम हो रही है. लेकिन इन्हें काटने से आपको कई बड़े नुकसान हो सकते हैं.
गंदगी को रोकते हैं
यदि आप अपने नाक के बाल को तोड़ते या काटते हैं तो आपकी जरा सी लापरवाही गंभीर इंफेक्शन की वजह बन सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब एक बार हेयर फॉलिकल खुल जाते हैं, तो सभी बैक्टीरिया, गंदगी और धूल के काण रोमछिद्रों में चिपकने लगते हैं.
रक्त वाहिकाओं पर पड़ सकता है दबाव
हमारे चेहरे पर एक हिस्सा डेंजर ट्राइंगल कहलाता है. यह नाक के ऊपर से लेकर मुंह के दोनों किनारे का हिस्सा होता है. रक्त वाहिकाएं और तंत्रिकाएं इसमें शामिल होती हैं. यह ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन में मदद करती हैं. नाक का बाल काटने से ब्लड वेसल्स पर असर पड़ता है. इससे गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
बाल तोड़ने में लापरवाही से बन सकता है थक्का
अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुई तो छोटा सा इन्फेक्शन भी आपके लिए घातक हो सकता है. ब्लड सप्लाई करने वाली नसें इंफेक्शन का थक्का बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: इस पौधे का जड़ से पत्तियों तक हर हिस्सा सेहत के लिए वरदान, घर बैठे डायबिटीज जैसे गंभीर रोगों का इलाज
नसें हो सकती हैं ब्लॉक
यदि आपकी नाक के आसपास पिंपल्स हों, तो संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. इससे रक्त ले जाने वाली नसें ब्लॉक हो जाती हैं. इस स्थिति को कैवर्नस साइनस थ्रोम्बोसिस कहते हैं. यह एक खतरनाक स्टेज होती है. 30 फीसदी मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
WATCH: 27 फरवरी को बुध का राशि परिवर्तन, इन 3 राशि के जातकों के बनेंगे बिगड़े काम, हर काम में मिलेगी सफलता