PM Kisan 13th Installment Date: पीएम किसान की आने वाली है 13वीं किस्त, पात्र होते हुए भी इन किसानों को नहीं मिलेंगे 2 हजार रुपये!
PM Kisan 13th Installment Date: होली से पहले पीएम किसान की 13वीं किस्त के दो हजार रुपये मिलने जा रहे हैं. लेकिन योजना के लिए कुछ जरूरी शर्त भी हैं, जिनको पूरा करना बेहद जरूरी है वरना पैसा अटक सकता है.
PM Kisan 13th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जरूरतमंद किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक मदद मुहैया करा रही है, अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. जिसके बाद किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लाभार्थियों का यह इंतजार खत्म होने जा रहा है, होली से पहले ही लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त के दो हजार रुपये मिलने जा रहे हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि योजना के लिए कुछ जरूरी शर्त भी हैं, जिनको पूरा करना बेहद जरूरी है वरना पैसा अटक सकता है.
होली से पहले मिलेगा सौगात
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये की सालाना मदद मिल रही है. यह पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में पात्रों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा सरकार द्वारा ट्रांसफर किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 17 अक्टूबर 2022 को ट्रांसफर किया था. अब किसानों को होली से पहले 13वीं किस्त की सौगात केंद्र सरकार के द्वारा मिलने जा रही है.
पात्रों को कब मिलेगी 13वीं किस्त
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अक्टूबर को किसानों के खाते में 13वीं किस्त के आने की जानकारी सामने आई थी. दरअसल 24 अक्टूबर 2019 को ही पीएम किसान योजना की शुरुआत हुई थी, इसलिए माना जा रहा था कि इसी दिन पैसा किसानों के खाते में आ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यहां के शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्धाटन भी करेंगे. इस दौरान उनके 13वीं किस्त के ट्रांसफर किए जाने की भी मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से जानकारी सामने आई है.
ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि पीएम किसान का पैसा लेने के लिए सरकार ने योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, ऐसा नहीं करने पर पात्रों को 2 हजार रुपये से हाथ धोना पड़ सकता है. ई-केवाईसी की प्रोसेस पूरी करना बेहद आसान है, आप सीएससी सेंटर के माध्यम से या पीएम किसान के ऑफिशिलय पोर्टल पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.