PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट! जानिए खाते में कब आ सकते हैं 2000 रुपये
PM Kisan 14th Instalment: सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना की मदद किसानों को मिल रही है. योजना के तहत 13 किस्तों का पैसा भेजा जा चुका है. जिसके बाद किसान अब 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
PM Kisan 14th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yajana) केंद्र सरकार की उन योजनाओं में से एक है, जिसके जरिए जरूरतमंद किसानों की आर्थिक मदद की जा रही है. इस योजना के जरिए पात्रों को 6 हजार रुपये सालाना की मदद दी जाती है. अब तक योजना की 13 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में भेजा जा चुका है. जिसके बाद से लाभार्थी 14वीं किस्त को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं.
कब आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त किसानों के खाते में कब आएगी, इसको लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जून या जुलाई में किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है. बता दें, पीएम किसान के 6 हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं. पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच जारी होती है. दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है.
ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन जरूरी
दरअसल फर्जीवाड़ा कर योजना का लाभ लेने के खूब मामले सामने आ रहे थे. इसी को देखते हुए सरकार ने पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन के काम को अनिवार्य कर दिया. जिससे योजना का लाभ केवल पात्रों को मिले. आप ई-केवाईसी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक के जरिए करा सकते हैं.
ऑनलाइन eKYC अपडेट कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step 2: इसके बाद होमपेज के दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3: अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
Step 5: 'Get OTP' पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें.