PM Kisan Yojana: अगले 9 दिनों के अंदर करा लें यह काम, वरना नहीं मिलेंगे किस्त के 2 हजार रुपये
PM Kisan Yojana: पीएम किसान की अगली किस्त सितंबर में देश भर के करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. लेकिन किस्त के पैसे केवल उन किसानों को ही मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी कर ली है. बता दें कि आपके पास ई-केवाईसी कराने के लिए केवल 9 दिन बचे हैं.
PM Kisan Yojana: यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त ((PM Kisan 12th Insatallment) का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) नहीं करवाई है, उनके पास केवल नौ दिन का मौका है. सरकार ने ई-केवाईसी की लास्ट डेट (E-KYC Last Date) बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी थी. ऐसे में जिन लोगों का E-KYC नहीं होगा, उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. किसान अगली किस्त से वंचित तक रह सकते हैं.
घर बैठे करें ई-केवाईसी (KYC)
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर आपको फार्मर कार्नर (Farmer Corner) में e-kyc पर जाना होगा.
3. e-kyc पर क्लिक करने के बाद आपको लाभार्थी यानी जिसे सम्मान निधि योजना का फायदा मिलता है. उसका आधार नंबर दर्ज करना होगा.
4. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. उसे सबमिट करने के बाद e-kyc प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
कब जारी होगी अगली किस्त?
किसानों को इस योजना की 12वीं किस्त अगस्त से नवंबर के बीच मिलनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली किस्त एक सितंबर से 10 सितंबर के बीच आ सकती है. वहीं, अपात्र लोगों के चलते सरकार ने इस योजना के तहत समय-समय पर कई बदलाव किए. जिसमें E-KYC की प्रक्रिया शुरू की गई. इसके आधार पर ई-केवाईसी कराने वालों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा.
हर साल दिए जाते हैं 6 हजार रुपये
किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिया जाता है, जो हर चार महीने पर किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है. अब तक इस योजना की 11 किस्तें किसानों के खाते में आ चुकी हैं. देश भर के करोड़ों किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
Hartalika Teej 2022: जानें कब है हरतालिका तीज, इसका महत्व, पूजा मुहूर्त, पूजा सामग्री और विधि