वाराणसी/जयपाल: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP)  की राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) आज काशी पहुंच रहे हैं. इस दौरे पर पीएम मोदी काशी की जनता को कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री मोदी संसदीय क्षेत्र काशी पर सौगातों की बारिश करेंगे. पीएम मोदी तकरीबन 4 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम का भी उद्घाटन करेंगे . काशी के लोकप्रिय सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम 45 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री  सिगरा स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.यहां पर तकरीबन 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.


पीएम के काशी दौरे पर सीएम योगी का ट्वीट
आदरणीय PM श्री  @narendramodi
 जी आज काशी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर आयोजित 'अखिल भारतीय शिक्षा समागम' व एलटी कॉलेज स्थित 'अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई' का उद्घाटन करेंगे. वहीं, काशी वासियों को ₹1,774 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी दोपहर 1:30  बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे
एयरपोर्ट से दोपहर 2:00 बजे तक हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन आएंगे पीएम मोदी.
पुलिस लाइन से कार द्वारा अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज में 24 करोड़ की लागत से बने 
अक्षय पात्र मेगा किचन का करेंगे निरीक्षण व उद्घाटन तकरीबन आधा घंटा मेगा किचन निरीक्षण करेंगे पीएम
अक्षय पात्र से सीधे कार द्वारा दोपहर 2:45 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हो रहे समागम में हिस्सा लेंगे. 
शिक्षा नीति पर 1 घंटा 10 मिनट तक शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे.
रुद्राक्ष से निकलकर दोपहर 4 बजे डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले गेट से प्रवेश कर करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में जनसभा को लगभग 1 घंटा संबोधित करेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकते हैं. 
सिगरा स्टेडियम से कार्यक्रम खत्म कर प्रधानमंत्री लगभग शाम 5: 45 बजे तक वाराणसी से रवाना होंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी भ्रमण, सार्वजनिक कार्यक्रम
अक्षयपात्र मध्यान्ह भोजन रसोई का उद्घाटन कार्यक्रम
दोपहर 2 बजे,एलटी कॉलेज,वाराणसी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन
दोपहर 2.45 बजे,रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी
₹1800 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम
शाम 4 बजे, डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा,वाराणसी


नमो घाट का उद्घाटन नहीं करेंगे पीएम मोदी
उद्घाटन की सूची से नमो घाट का नाम हटाया गया है. नमो घाट का फर्स्ट फेज बनकर तैयार है. दिसंबर तक दूसरे फेज का काम पूरा हो जाएगा. दूसरे फेज का काम पूरा होने के बाद पीएम उद्घाटन करेंगे . बता दें कि पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है नमो घाट.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 7 जुलाई के बड़े समाचार


 


काशी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बार का काशी दौरा बेहद खास है. लगभग 1800 करोड़ की कुल 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशीवासी पूरी तरह तैयार हैं. चौक-चौराहों को पूरी तरह से सजा दिया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में 10 हजार जवान तैनात किए जा रहे हैं. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर पूरे दौरे के दौरान रहेगी.


देश के सबसे बड़े किचन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
सबसे पहले प्रधानमंत्री अर्दली बाजार स्थित अक्षय पात्र मेगा किचन जाकर देश के सबसे बड़े kichan का उद्घाटन करेंगे. वहीं कुछ छात्रों के साथ मिड डे मील का भोजन भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए अर्दली बाजार से अंधरापुल से सीधे सिगरा पहुंचेगे. यहीं पर देशभर के शिक्षाविदों के साथ नई शिक्षा नीति पर हो रहे एक समागम को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे तथा वहां पर मौजूद लगभग 25 हजार लोगों संबोधित भी करेंगे.


Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानें किस के नक्षत्र में लिखा नुकसान, पढ़ें आज का राशिफल


WATCH LIVE TV