PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी करेंगे पीएम, ऐसे करें ऑनलाइन चेक
PM Kisan Yojana: दीपावली से पहले किसानों के लिए खुशखबरी है. 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की नई किश्त उनके खातों में पहुंच जाएगी. पीएम दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसान निधि की 12वीं किश्त जारी करेंगे.
लखनऊ: 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी करेंगे. दिल्ली में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान वह सम्मान निधि जारी करेंगे. दीपावली से पहले देशभर के 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए 2000 रुपये पहुंचेगा. दरअसल पीएम सोमवार को राजधानी के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
डीबीटी के तहत सीधे खाते में पहुंचता है पैसा
इस मौके पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए से पीएम-किसान योजना के अंतर्गत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त प्रदान की जाएगी. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट कर कहा है कि हमारी सरकार अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में कल सुबह 11.30 बजे दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम-किसान की 12वीं किस्त भी जारी करूंगा. इस अवसर पर कई और योजनाओं को शुरू करने का भी सौभाग्य मिलेगा.
घर बैठे करें चेक
यदि आप किसान सम्मान निधि चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां फार्मर कॉर्नर पर जाकर Beneficiary List पर क्लिक करें. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. अब गांव की लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
यह भी पढ़ें: हौसलों के आगे पीछे छूटी दिव्यांगता, उत्तराखंड के टीचर प्रदीप नेगी के पीएम मोदी भी हैं फैन
शिमला में 11वीं किस्त जारी की थी
इससे पहले मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर मई महीने में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की थी. इस महात्वाकांक्षी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में की थी.