UP Junior Aided Revised Answer Key 2021: यूपी जूनियर एडेड की फाइनल Answer Key जारी, ऐसे करे Download?
UP Junior Aided Revised Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश, यूपी जूनियर एडेड संशोधित उत्तर कुंजी 2021 को यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा जारी कर दिया गया है. अंतिम उत्तर कुंजी 22 अक्टूबर को जारी की गई थी
UP Junior Aided Revised Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश, यूपी जूनियर एडेड संशोधित उत्तर कुंजी 2021 को यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा जारी कर दिया गया है. अंतिम उत्तर कुंजी 22 अक्टूबर को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को 26 अक्टूबर तक आपत्तियां दर्ज करने के लिए कहा गया था. जो उम्मीदवार यूपी जेएएसई 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
Candidate इस आंसर Key को वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकते हैं. अभ्यर्थी 19 नवंबर तक इसका वेबसाइट पर इसका अवलोकन कर सकते हैं. इसके बाद इसे वेबसाइट से हटा दिया जाएगा.
कैसे करे Download?
UP परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
फिर Home Page पर उपलब्ध ‘सूचनाएं’ अनुभाग पर जाएं.
'JASE 2021 फाइनल Answer key पेपर 1' और ‘JASE 2021 फाइनल आंसर की पेपर 2’ पर क्लिक करें.
PDF फाइलों को जांचें और Download करें और Printout भी लें.
रिजल्ट 19 नवंबर तक घोषित होने की संभावना
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार UP जेएएसई 2021 के परिणाम 19 नवंबर तक घोषित होने की संभावना है. कैंडीडेट यूपी जूनियर एडेड रिवाइज्ड आंसर की का उपयोग अनुमानित अंकों की गणना करने के लिए कर सकते हैं.
इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 17 अक्तूबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 3,37,915 के सापेक्ष 2,72,380 अभ्यर्थी उपस्थित थे। परीक्षा के बाद PNP की ओर से उत्तरमाला जारी की गई थी. इसके बाद 25 अक्टूबर तक कैंडीडेट से आपत्तियां ली गईं. काफी तादात में आपत्तियां आईं. विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की जांच की गई. 10 नवंबर को पीएनपी की तरफ से संशोधित उत्तरमाला जारी की गई.
जेल में ईडी के सामने फफक कर रो पड़ा माफिया अतीक अहमद, कहा-अपनों ने मुझे तबाह कर दिया
WATCH LIVE TV