मेरठ: मेरठ के सोतीगंज के वाहन कटान माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई का हंटर लगातार जारी है. पुलिस ने बुधवार को सोतीगंज के कुख्यात वाहन कटान माफिया शाकिब उर्फ गद्दू पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ की संपत्ति को जप्त किया है. एएसपी कैंट सूरज राय की अगवाई में आज भारी पुलिस बल जब्ती करण की कार्रवाई के लिए पहुंचा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, शाकिब सोतीगंज के बड़े वाहन कटान माफियाओं में शुमार था. मेरठ के भी विभिन्न थानों में शाकिब के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. बीते कई दशकों से शाकिब वाहन की कटाई का गोरख धंधा चला रहा था. ऐसे में आज पुलिस ने साकिब पर कार्रवाई करते हुए 6 आवासीय संपत्ति और 9 वाहन की जब्त की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की मानें तो कुख्यात शाकिब की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति को बुधवार को कुर्क किया गया है.


गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन सोतीगंज में लूट और चोरी के वाहनों के अवैध कटान और करोड़ों के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोतीगंज के वाहन माफियाओं की अब तक 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. साथ ही अब तक 70 से ज्यादा वाहन चोर और माफिया सलाखों के पीछे पहुंचाई जा चुके हैं. हाल ही में सोतीगंज के कुख्यात कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला सहित कई माफिया की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया था. 


WATCH LIVE TV