सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चैकिंग के लिए पुलिस का अनोखा अभियान सामने आया है.  जिले के एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर चलाए गए इस अनोखे अभियान के तहत पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चेकिंग के लिए जिले में  #SelfiWithhs अभियान चलाकर 24 घंटे में 1 हजार हिस्ट्री शीटर अपराधियो की चेकिंग कर अपराधियों के साथ सेल्फी ली. पुलिस का ये अनोखा  अभियान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पढ़ें पूरी खबर
दरअसल जिले में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों (history sheeter criminals) की चेकिंग के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है. लेकिन पुलिस अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद चेकिंग के मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही की शिकायतें सामने आ रही थीं. लापरवाही के मामले सामने आने पर जनपद के एसपी चक्रेश मिश्र ने चेकिंग के साथ ही अपराधी के साथ सेल्फी लेने के निर्देश जारी किए हैं.


एक घंटे में 1 हजार हिस्ट्रीशटर अपराधियों की चेकिंग
एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीते रविवार को क्रिमिनल की चेकिंग के लिए  #SelfiWith Hs अभियान चलाकर 24 घंटे में 1 हजार हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चैकिंग कर अपने साथ सेल्फी ली.  पुलिस का ये अभियान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.


जनपद के एस पी चक्रेश मिश्र ने बताया कि जनपद में दुराचारियों ,अपराधियों के विरुद्ध #SelfiWithHs अभियान चलाया गया है.  इस अभियान के तहत जनपद ने पुलिस के द्वारा क्रिमिनल की उपस्थिति को चेक किया गया और उनके साथ सेल्फी ली गई. इसके अलावा उनकी डिटेल को भी अपडेट किया गया. इसी के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के और पिछले 10 साल से कोई अपराध न करने वाले अपराधियो की भी जानकारी जुटाई गई है. इस अनोखे अभियान के तहत 24 घंटे में एक हजार हिस्ट्रीशीटर अपराधियो को चेक कर उनके साथ सेल्फी ली गई.


WATCH: तो क्या 2023 में खत्म हो जाएगी दुनिया, आने वाले साल के लिए नास्त्रेदमस की पांच भविष्यवाणियां



AIMIM नेता शौकत अली ने फिर दिया भड़काऊ बयान, मुस्लिमों का नाम लेकर बीजेपी-सपा पर हुए हमलावर