मिर्जापुर: विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला शुरू होने से पहले दर्शनार्थी मां विंध्‍यवासिनी के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं. दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रांगण में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. मंगलवार को मां विंध्यवासनी मंदिर परिसर में वीडियो बनाने को लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और दर्शनार्थी आपस में भिड़ गए.आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दर्शनार्थी से अभद्रता और नोकझोक किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो बनाने को लेकर चले नोकझोक 
प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर परिसर में मंगलवार की रात आरती के समय अफरातफरी मच गई. मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए दर्शनार्थी और मंदिर कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. दर्शनार्थी और पुलिसकर्मी आपस में मंदिर परिसर में ही भीड़ गए. पुलिसकर्मियों ने दर्शनार्थी के साथ जम कर नोकझोक और बदसलूकी किया. बताया जा रहा कि दर्शनार्थी मंदिर के खिड़की से मां विंध्यवासनी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. उसी समय दर्शनार्थी को रोकते समय खिड़की पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया. पुलिस कर्मियों ने इसके बाद चारों तरफ से घेर कर दर्शनार्थी के साथ नोकझोक करते हुए बदसलुकी किया. 


यूपी का सरकारी नौकरी वाला गांव, जहां से IAS-PCS ही नहीं; इसरो में वैज्ञानिक और जज भी 


दर्शनार्थी और पुलिसकर्मी के बीच हुई नोकझोक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी दर्शनार्थी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि अभद्रता किसी भी रूप में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने तत्काल प्रभाव से पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए. 


Viral Bhojpuri: पवन सिंह के गाने पर देसी भाभी ने किया कमर तोड़ डांस, वीडियो मचा रहा धमाल