MLC की पांच सीटों पर मतदान संपन्न, BJP और सपा के बीच है कांटे की टक्कर
उत्तरप्रदेश में एमएलसी की पांच सीटों के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. अब बीजेपी और सपा दोनों ही दलों की ओर से अपने प्रत्याशियों के जीत को लेकर दावे किए जा रहे हैं.
लखनऊ: यूपी विधान परिषद के 5 एमएलसी सीटों का द्विवार्षिक निर्वाचन संपन्न हो गया है. यूपी के 39 जिलों में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. कानपुर उन्नाव खण्ड शिक्षक/स्नातक एमएलसी पद के चुनाव में कानपुर देहात में मतदान केंद्र पहुंचकर राज्यमंत्रीय प्रतिभा शुक्ला ने वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कानपुर उन्नाव शिक्षक खण्ड से बीजेपी प्रत्यासी वेणुरंजन भदौरिया व स्नातक क्षेत्र से प्रत्यासी अरुण पाठक के जीतने का दावा किया है. देवरिया में एमएलसी चुनाव के दौरान मतदाताओं ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की. यहां 17 मतदान केंद्र और 24 बूथ बनाए गए थे.
आचार संहिता उल्लंघन का मामला
इलाहाबाद- झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है. मामले में शिक्षकों और नेताओं के विरोध दर्ज कराने के बाद फिलहाल पोस्टर हटा लिया गया है. मतदान केन्द्र पर बीजेपी प्रत्याशी के पोस्टर लगाए जाने पर सपा नेताओं में आक्रोश है. सपा नेता मान सिंह यादव ने इसे आचार संहिता उलंघन का मामला बताया है.
यह भी पढ़ें: Barabanki: गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने के लिए था बोनस का इंतजार, नहीं मिला तो मालिक को ही लपेट दिया
कहां कितने प्रतिशत मतदान
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र : 43.19%
कानपुर स्नातक क्षेत्र : 40.93%
बरेली मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र : 53.72%
इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी क्षेत्र : 75.86%
कानपुर शिक्षक के एमएलसी क्षेत्र : 68.93%
यूपी एमएलसी की 5 सीटों पर हुए चुनाव : 2 तारीख को आएगा परिणाम
यूपी में एमएलसी की 5 सीटों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में थे
Archana yadav: अर्चना की जीत के पीछे छिपा है मां का 'महासंघर्ष', देखिए ये खास इंटरव्यू