कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम, सैकड़ों यात्रियों की जान बाल-बाल बची
कानपुर के चकेरी रेलवे स्टेशन के पास शरारती तत्वों ने पटरी पर कटीले तार वाला पत्थर का खंबा रखा, पूरी घटना को साजिश के तौर पर देख रहा रेलवे.
कानपुर : कानपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां कुछ शरारती तत्वों ने पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची. पूर्वा एक्सप्रेस को आते देख शरारती तत्वों ने पटरी पर कटीले तार वाला पत्थर का खंबा रख दिया. पूर्वा एक्सप्रेस का इंजन खंबे से टकरा गया. घटना के बाद रेलवे विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया.
पटरी पर पत्थर का खंबा रखा
यह पूरा मामला कानपुर के चकेरी रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. सोमवार रात करीब एक बजे शरारती तत्वों ने चकेरी रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची. जिस पटरी से पूर्वा एक्सप्रेस गुजरती, उस पटरी पर पत्थर का खंबा रख दिया गया. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया, हालांकि तब तक ट्रेन का इंजन खंबे से टकरा गया. ट्रेन को डिरेल करने की यह साजिश नाकाम हो गई.
इंजन को कोई नुकसान नहीं
घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई. सूचना पर मौके पर आरपीएफ भी पहुंच गई. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पूरी घटना को साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. घटना के बाद रेलवे विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया. करीब 20 से 25 मिनट के बाद पूर्वा एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं, रेल पथ निरीक्षक की तहरीर पर चकेरी थाना और सेंट्रल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ठंडियों में बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग
आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया गया कि ठंड बढ़ने पर शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं. ठंड में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं. इसकी वजह यह भी है कि ट्रेन धीमी होने पर शरारती तत्व यात्रियों का सामान भी चुरा लेते हैं. हालांकि अब रेलवे स्टेशनों के आउटर और सिंगल सिंगल ट्रैक वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पहले भी सरसौल और चकेरी स्टेशन के बीच पटरी पर ईंटें रखने की घटना सामने आई थी.