प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर एक्ट (14)A के तहत प्रशासन ने छविनाथ यादव की लगभग 10 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है. फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम व सीओ ने विद्यालय को सीज किया है. साथ ही करीब 4 करोड़ कीमत के खेत को भी सील किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को एसडीएम कुंडा सतीश त्रिपाठी व सीओ कुंडा अजीत कुमार सिंह की अगुआई में दो थानों की भारी पुलिस बल व दो ट्रक पीएसी गांव में पहुंचकर गांव मऊदारा, देहगरी जमालपुर, दिलेरगंज व कुंडा टाउन में स्थित चल-अचल सम्पत्तियों की ज़ब्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसमें देहगरी जमालपुर में स्थापित सुंदरलाल यादव महाविद्यालय, खेत व बाग के साथ ही कुंडा स्थित मकान व सफारी समेत दो लग्जरी वाहन भी जब्त किए गए.


एसडीएम कुंडा सतीष त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई वाद संख्या 2/2022 सरकार बनाम छविनाथ यादव के आधार पर जिलाधिकारी के आदेश धारा 14/1 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद सामाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 9 करोड़ 83 लाख 96 हजार 104 रुपये की संपत्ति और लगभग चार करोड़ रुपए के खेत और बाग की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई.


इसमें मऊदारा, देहगरी जमालपुर, दिलेरगंज व कुंडा में स्थित अचल सम्पत्तियों के अलावा चल सम्पत्तियों में सफारी समेत दो वाहन भी शामिल हैं. महाविद्यालय के ज़ब्तीकरण के बाद यहां पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में एसडीएम ने कहा कि आगे अदालत का जो भी निर्णय आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. 


 


WATCH LIVE TV