प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में हुईं 5 मौत मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है और यह पता लग गया है कि पांचों की मौत कैसे हुई थी. माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौतों की गुत्थी लगभग सुलझ गई है. दरअसल, पुलिस की जांच में पता लगा कि घर के मुखिया राहुल तिवारी की मौत फांसी से हुई है. वहीं, जांच की शुरुआत से ही यह कहा जा रहा था कि राहुल ने ही अपने परिवार की हत्या की और फिर सुसाइड कर लिया. फिलहाल, पुलिस जांच अभी भी जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या मिला
प्रयागराज के नवाबगंज में हुईं 5 मौतों के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़े खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि राहुल की मौत की वजह Asphyxia due to Antemortem Hanging बताई गई है. उसकी बॉडी पर केवल लिगेचर मार्क्स ही मिले और किसी चोट के निशान नहीं हैं. बता दें, एक ओर इस पूरे केस पर खुद सीएम योगी ने नजर रखी तो दूसरी ओर विपक्षियों ने सरकार को घेरना भी शुरू कर दिया.


आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, हायड बोन इन्टैक्ट पाई गई है. पुलिस की 7 टीमें इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में लगी थीं. इसी बीच आम लोगों में जो चर्चाएं चल रही थीं, वही सच साबित हुईं. लोगों में चर्चा थी कि राहुल तिवारी ने ही अपने परिवार की हत्या की और फिर फांसी लगाकर जान दे दी. 


4 अभियुक्त हिरासत में
पुलिस टीम की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि दो पेज का सुसाइड नोट और पोस्टमॉर्टम के मुताबिक, मृतक राहुल तिवारी ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली. राहुल तिवारी के बड़े भाई मुन्ना तिवारी ने पुलिस में तहरीर दर्ज कर 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी. इनके खिलाफ धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया. 10 घंटे के भीतर सभी 4 नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है.


WATCH LIVE TV