प्रयागराज: प्रयागराज अटाला हिंसा मामले को लेकर योगी सरकार लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए है. इसी क्रम में आरोपी शाह आलम के खिलाफ आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) बड़ी कार्रवाई कर सकता है. चार दिन पहले पीडीए ने AIMIM जिलाध्यक्ष शाह आलम के भाई के मकान पर नोटिस चस्पा किया था. जिसके तहत 29 जून की सुबह 11 बजे तक घर के अवैध निर्माण मामले में शाह आलम के भाई को जवाब देना था. पीडीए ने जवाब संतोषजनक नहीं होने पर घर ध्वस्तीकरण की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नक्शा और आवश्यक मानकों को नहीं अपनाया गया 
पीडीए ने AIMIM के जिलाध्यक्ष शाह आलम के भाई मकसूद अहमद के मकान पर नोटिस चस्पा किया था. ये नोटिस पीडीए ने अवैध निर्माण को लेकर भेजा था. इस नोटिस के मुताबिक शाह आलम के भाई मकसूद अहमद को खुद प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी में जाकर अपना जवाब दाखिल करना था. पीडीए के मुताबिक इस बेशकीमती आलीशान बिल्डिंग को अवैध तरीके से खड़ा किया है. इसमें नक्शा, जरूरी प्रक्रिया और मानकों को नहीं अपनाया गया है. ऐसे में इस घर को ध्वस्त करने से पहले नोटिस भेजकर पीडीए ने जवाब मांगा है. 



10 जून को हुई थी हिंसा 
गौरतलब है कि 10 जून को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रयागराज में जुमा की नमाज के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश की गाड़ी पर भी पथराव हुआ था. जिसमें उनका गनर पत्थर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस हालात पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. इसके लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवाई फायरिंग भी की गई. पथराव की घटना में कई जवान घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की धर पकड़ में जुटी है. 


WATCH LIVE TV