Prayagraj: माफिया अतीक और उसके गिरोह पर सख्त कार्रवाई बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की प्रयागराज में हत्या के बाद से की जा रही है.  इतना ही नहीं जो लोग माफिया को आर्थिक मदद पहुंचाते थे और कारतूस पहुंचाते थे उनके मकान को जमींदोज किया जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 माफिया अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्य सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित को क्राइम ब्रांच ने इसी कड़ी में उठा लिया है.उसे करबला स्थित मकान से दोपहर में उठाया गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. जमीन कब्जा करने के कई आरोप बल्ली पर हैं. जिस मकान से करबला में बल्ली को उठाया गया है उसकी जमीन कब्जे की बताई जा रही है.


जानकारी के मुताबिक बल्ली से मिलने अतीक की पत्नी शाइस्ता उसके नीवा स्थित घर पहुंची थी और ये घटना उमेश पाल हत्याकांड से पांच दिन पहले की बताई जा रही है.इसका फुटेज इंटरनेट और सोशल  मीडिया पर आने के बाद जांच शुरू हुई. शाइस्ता के साथ उमेश पाल पर गोली चलाने वाला ढाई लाख का फरार शूटर साबिर भी दिखाई दे रहा था. 


अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता नामजद और फरार हैं. इसके पहले ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर डीजीपी स्तर से  रखा गया है. कत्ल और साजिश रचने का केस दर्ज  इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन समेत अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया था.


पुलिस अधिकारी शनिवार रात मिले सीसीटीवी फुटेज के बाद यह बताने लगे हैं कि इस हत्याकांड का षडयंत्र रचने में अतीक और अशरफ के साथ शाइस्ता परवीन का भी हाथ है. शूटआउट के फुटेज में दिख रहा राइफल पकड़े शूटर साबिर अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ सुरक्षा में चलता था.