मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का Prayagraj देश और दुनिया में धर्म की नगरी के नाम से जाना जाता है. प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में लाखों लोग दर्शन करने आते है.यहां  पर तीन नदियों का संगम होता ने कारण यहां  की पावनता और भी मुग्ध हो जाती है. यहां  पर आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि संगम नें स्नान दान करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है. संगम से कुछ ही दूर यमुना नदी के किनारे प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर है, जहां पर भगवान शिव विराजमान हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनकामेश्वर मंदिर के दर्शन से होती ही सभी मुरादे पूरी 
मनकामेश्वर मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया मंदिर में विविध रूप में विराजमान भगवान शिव के दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करने से सभी के कष्ट दूर हो जाते है और सभी मनोकामना पूरी होती है.साल भर यहां शिव दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है. 


पुराणों में भी है मंदिर का उल्लेख 
मनकामेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रम्हचारी श्रीधरानंद ने बताया कि स्कंद पुराण और पदम पुराण में मनकामेश्वर मंदिर का वर्णन है. जानकारी के मुताबिक काम को भस्म करके भगवान शिव  यहां पर विराजमान हुए थे. मुख्य पुजारी ब्रम्हचारी श्रीधरानंद बताते है कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम वनवास जाते समय भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ प्रयाग में रुके थे.  इसी दौरान उन्होंने अक्षयवट  के नीचे विश्राम किया था आऊर आगे जाने से पहले मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक कर अपने रास्ते में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने की कामना की थी.  


Mahashivratri 2023: यूपी के इस शिव मंदिर में खुद भोलेनाथ ने स्थापित किया था शिवलिंग, द्वापर युग से जुड़ी है मान्यता


महाशिवरात्रि पर लगता है श्रद्धालुओं तांता 
महाशिवरात्रि हो कुंभ हो या माघ मेला हो लाखों की संख्या में  भगवान शिव का जलाभिषेक करने श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. सुबह से ही शिव का जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट जाती है. इस खास मौके पर यहां  पर रुद्राभिषेक आदि धार्मिक कर्म होते हैं.


Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर IRCTC ने भोलेनाथ के भक्तों को दिया तोहफा, बस इतने रुपए में कर सकेंगे 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन


श्रद्धालुओं को घाट पर मूलभूत सुविधाओं की जरूरत 
मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीधरानंद ने कहा कि योगी सरकार तीर्थों और प्राचीन मंदिरों के सौंदर्यीकरण को लेकर काम तो कर रही है लेकिन चार साल बीतने के बाद भी मंदिर का कायाकल्प नहीं हो सका है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से कई बार अधिकारियों को पत्राचार भी किया जा चुका है.लेकिन सरकारी दावे पूरे नहीं हुए हैं.महाशिवरात्रि और अन्य मेलों के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान यहां  भगदड़ की स्थिति बनी रहती है. इससे निपटने के लिए सरकार को कॉरिडोर का निर्माण करना चाहिए और साथ ही घाटों के निर्माण और स्नानार्थियों को सहूलियत के बारे में सोचना चाहिए.