प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में नगर निगम का एक फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, नगर निगम द्वारा संगम वासियों के लिए हाउस टैक्स की दर निर्धारित की गई है. इसमें अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई है. 10 पैसे से लेकर चार रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से लोगों से टैक्स वसूला जाएगा. हाउस टैक्स की दर निर्धारित करने के लिए मुख्य बातों का ध्यान रखा गया जैसे इलाके में दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं, सड़कें आदि. हालांकि, जिन स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं नहीं दी रही हैं वहां कर की दर निर्धारित नहीं की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज नगर निगम ने जारी की दरें
प्रयागराज नगर निगम की ओर बुधवार को हाउस टैक्स की दरों को प्रकाशित किया गया. इलाके की स्थिति के हिसाब से कर की दरें निर्धारित की गई है. जानकारी के मुताबिक वार्ड चार नीवी तालुका खुर्द, वार्ड 29 मोहब्बतगंज, वार्ड आठ तेंदुआवन में 12 मीटर से कम चौड़ी सड़कें हैं. यहां के लोगों के लिए हाउस टैक्स की दर 10 पैसे प्रति वर्ग फीट तय की गई है. वार्ड नंबर एक महेवा में 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कें हैं. यहां के लोगों के लिए हाउस टैक्स की दर अधिक होगी. लोगों को यहां चार रुपये प्रित वर्ग फीट की दर से गृहकर देना होगा.


Shri Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी से पहले खिले कारोबारियों के चेहरे, इस बार ऐसे बनेंगी माखन चोर की मूर्तियां


इसके अलावा जिन क्षेत्रों के वार्डों में 12 से 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कें हैं वहां पर ढाई, तीन, साढ़े तीन, चार रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से हाउस टैक्स वसूला जाएगा. 12 मीटर से कम चौड़ी सड़कों के मकानों पर 10 पैसे से लेकर 30 पैसे प्रति वर्ग फीट की दर गृहकर लगाया गया है. हालांकि, जिन क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है, वहां पर तीन सालों तक हाउस टैक्स नहीं लगाया जाएगा. इसके साथ यदि कोई व्यक्ति हाउस टैक्स की निर्धारित दरों से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता  है. 


Watch: चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर से बाहर आया प्रज्ञान, शुरू कर दिया ये बड़ा काम