Prayagraj Police Encounter: उमेश पाल मर्डर केस में एक और एनकाउंटर, प्रयागराज में पहली गोली चलाने वाला उस्मान ढेर
UP Police Encounter: उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल रहे एक और शूटर को पुलिस ने आज मुठभेड़ में मार गिराया है... मारे गए शूटर का नाम विजय चौधरी उर्फ उस्मान बताया जा रहा है...विजय ही वह शूटर था जिसने सबसे पहले उमेश पाल पर गोली चलाई थी..
up police Encounter: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर भी कर दिया है. उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी एनकाउंटर में ढेर हो गया है. विजय उर्फ उस्मान पर 50 हजार का इनाम घोषित है. उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस इससे पहले भी एक एनकाउंटर कर चुकी है, जिसमें पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को मार गिराया था. पुलिस को जानकारी मिली है कि उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. मुठभेड़ में एक सिपाही नरेंद्र को भी गोली लगी है.
फायरिंग में उस्मान ढेर, एक सिपाही घायल
सोमवार सुबह प्रयागराज के कौंधियारा के लालपुर इलाके में पुलिस और उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई. शूटर उस्मान की तरफ से की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया, जबकि जवाबी फायरिंग में उस्मान को गोली लगी. पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर आई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
यूपी के प्रयागराज शहर में 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया. मुठभेड़ में आज दूसरा एनकाउंटर था. पुलिस के मुताबिकउस्मान चौधरी ने ही सबसे पहले उमेश पाल को पहली गोली मारी थी.
गुड्डू मुस्लिम के दो करीबियों के फ्लैट पर एसटीएफ ने छापेमारी
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में शामिल गुड्डू मुस्लिम के दो करीबियों के फ्लैट पर एसटीएफ ने छापेमारी की. ये छापेमारी महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट पर हुई.इसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर अतीक अहमद का बेटा असद रह रहा था. एक प्रॉपर्टी डीलर को भी यूपी एसटीएफ ने ट्रेस किया. है. यूपी एसटीएफ की एक टीम सुबह 5:30 बजे नेपाल रवाना हो गई है. गुड्डू मुस्लिम और असद की एक साथ लोकेशन नेपाल में मिली है.