मो.गुफरान/प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज के ग‌र्ल्स हॉस्टल में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज गर्ल्‍स हॉस्टल के वॉश रूम में स्काई कैमरा मिला है. इसकी जानकारी जब छात्राओं को हुई, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. ये कैमरा हॉस्टल संचालक ने लगाया था. शिकायत के आधार पर हॉस्टल संचालक आशीष खरे गिरफ्तार कर लिया गया है.  बाथरूम के शावर से कैमरे और अन्य उपकरण बरामद किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर हमलावर हैं जीशान हैदर, कहा- 'राज्यसभा चुनाव के बाद करेंगे खुलासे'


छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई, हॉस्टल संचालक गिरफ्तार
ये हॉस्टल म्योहाल चौराहे के पास रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हास्टल का संचालक है. कैमरा लगाने की कारगुजारी सामने आने के बाद पुलिस ने गर्ल्स हास्टल संचालक आशीष खरे को पकड़ लिया. उसे कर्नलगंज थाने लाया गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी संचालक ने बताया कि वह छात्राओं की वीडियो बनाता था.  इन वीडियो का वह क्या करता था, इसका जवाब अभी वो सही से नहीं दे रहा है.


ऐसी बात सामने आई है कि वह छात्राओं को बहुत कम पैसे पर कमरा किराए पर देता था.  गुरुवार दोपहर को हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने कर्नलगंज थाने जाकर पुलिस को जाकर इसकी शिकायत करते हुए कहा, कि बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ है.  इस कैमरे को शावर में लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक हॉस्टल संचालक डॉक्टर का बेटा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद और कई बातों के साथ ही कुछ लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं.


2 June ki Roti: बड़े नसीब वालों को मिलती है 'दो जून की रोटी', आज खाइएगा जरूर, जानें कहां से आया ये जुमला


WATCH LIVE TV