Umesh Pal Murder Case: कहां हैं अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे? माफिया की पत्नी शाइस्ता की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ अभी भी जारी है. इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड के तौर पर बार-बार जिस माफिया का नाम सामने आ रहा है, उसके दो बेटे `लापता` हैं. माफिया अतीक अहमद है जो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
मो.गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ अभी भी जारी है. इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड के तौर पर बार-बार जिस माफिया का नाम सामने आ रहा है, उसके दो बेटे 'लापता' हैं. माफिया अतीक अहमद है जो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. उसके दो बेटों, पत्नी शाइस्ता और भाई को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता ने बताया कि वारदात वाले दिन यानी 24 फरवरी को ही पुलिस ने अवैध तरीके से उसके दोनों नाबालिग बेटों को उठा लिया है और उनका पता नहीं दे रही है. वहीं पुलिस ने इस बारे में कहा कि अतीक के बेटों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. अब ये मामला कोर्ट में पहुंच गया है.
आज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई
माफिया अतीक की पत्नी की याचिका पर आज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका में दो नाबालिग बेटों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप है. दोनों नाबालिग बेटों को अवैध हिरासत से रिहाई की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक के दो नाबालिग बेटे लापता हैं. पिछली सुनवाई पर धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की थी. पुलिस की रिपोर्ट में दोनों नाबालिग बेटों को खुल्दाबाद स्थित बाल सुधार गृह में भेजने की बात कही गई. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अर्जी दाखिल कर अपने दोनों बेटों की बरामदगी की गुहार लगाई है.
कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करेगी धूमनगंज पुलिस
अतीक के परिजनों के पता करने पर बाल सुधार गृह में बेटों की जानकारी नहीं मिली. अतीक की पत्नी की तरफ से दुबारा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट ने अतीक की पत्नी की याचिका पर धूमनगंज थाने से अस्पष्ट रिपोर्ट मांगी है. आज होने वाली सुनवाई में बाल संरक्षण गृह और धूमनगंज थाना पुलिस कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करेगी. पिछली सुनवाई में सीजेएम कोर्ट ने बाल संरक्षण गृह और धूमनगंज थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. याचिका में कोर्ट से उनके नाबालिग बेटों का पता लगाए जाने की मांग की गई है.
दो देश और 7 राज्यों में माफिया अतीक के बेटे की तलाश जारी
वहीं दो देश और 7 राज्यों में माफिया अतीक के बेटे की तलाश जारी है. एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम माफिया अतीक के बेटे असद की तलाश कर रही है. नेपाल के काठमांडू में कई जगहों पर यूपी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने छापा मारा. पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मुंबई और यूपी के कई शहरों में भी एसटीएफ ने छापेमारी की. माफिया अतीक के कई सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. माफिया अतीक के बेटे असद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.असद के साथ ही हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.