मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि संगम की धरती पर 2025 में आयोजित होने वाला महाकुंभ भव्य होगा. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है. महाकुंभ की तैयारी के लिए सरकार ने 100 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया है. पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा है कि संगम नगरी में जल्द ही हेलीपोर्ट और वाराणसी की तर्ज पर संगम में क्रूज चलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को 6 हेलीपोर्ट दिए हैं. कुंभ से पहले जल मार्ग से यातायात का परिवहन शुरू भी हो सकेगा. इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे बन जाने से संगम नगरी प्रयागराज की दिल्ली और अन्य शहरों की दूरी भी कम हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
प्रयागराज में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 14 इलेक्ट्रिक बसों का भी शुभारंभ किया. उन्होंने सर्किट हाउस में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नगर विकास विभाग की ओर से इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. 


यह भी पढ़ें: भगवान राम की नगरी अयोध्या में मिलेगा हर राज्य का व्यंजन, अयोध्या में बनेगा फूड हब


इससे पहले प्रयागराज को 25 बसों की सौगात मिल चुकी है. 14 नई बसें मिलने के बाद प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में कुल 39 बसें हो गई हैं. इस मौके पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा है कि इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों से प्रदूषण नहीं होता है. सरकार की मंशा है कि प्रदूषण को कम करने के लिए पुराने वाहनों को रिप्लेस किया जाए. उन्होंने कहा है कि यूपी की योगी सरकार 2030 तक सभी पुराने वाहनों को रिप्लेस करने की योजना पर काम कर रही है. ताकि 2030 तक वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण को खत्म किया जा सके.