राजीव शर्मा/ बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद गंभीर हालत में शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां शिक्षका का इलाज चल रहा है. 

 

यह था मामला 

रायबरेली जनपद की निवासी प्रीती अग्रवाल रामगांव प्राथमिक स्कूल में है तैनात है. मिली जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति की प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने से पहले शिक्षका ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सुसाईड करने की बात लिखी. 

 

आरोपी का व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखा नाम 

थाना रामगांव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका ने  ज़हरीला पदार्थ खाने से पहले  व्हाट्सएप ग्रुप पर आरोपी का नाम लिखा. इसके बाद शिक्षिका ने जहर खा लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने आनन फानन में शिक्षिका को अपनी गाड़ी में लाद कर तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचे .जहाँ पीड़िता शिक्षिका का इलाज चल रहा है. 

 

अस्पताल में चल रहा इलाज 

जहरीला पदार्थ खाने के बाद अफरा तफरी मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ से पहले  हेड ''इंचार्ज तेजवापुर'' नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी शख्स के विरुद्ध ग्रुप में प्रताड़ित करने का मैसेज भी डाला है. जिला अस्पताल में भर्ती शिक्षिका की हालत नाजुक बनी है. 

WATCH: दिल्ली-मेरठ के बीच अगले महीने से होगा सुपरफास्ट सफर, शुरू हो रही रैपिड रेल सेवा