पपुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के पैर छूए, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज बोले ``ये भारत माता के चरण हैं``
Unnao news: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पपुआ न्यू गिनी के पीएम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने पर कहा है कि ``ये भारत माता के पैर हैं.`` उन्होंने मदरसों की जांच पर भी बड़ा बयान दिया है.
ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद रविवार शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी के स्वागत के लिए पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे खुद एयरपोर्ट पर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र विमान से जैसे ही नीचे उतरे तो मारापे ने पैर छूकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारापे की पीठ थपथपाते हुए उन्हें उठाया. पपुआ पपुआ न्यू गिनी पीएम द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ''इससे बड़ा सम्मान भारत के लिए कुछ और नहीं हो सकता. यह मोदी जी के चरण नहीं, यह भारत माता के चरण हैं.''
पीएम मोदी से मारपे ने वकील बनने की गुजारिश की थी
पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनका वकील बनने की गुजारिश की. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि आप हमारे लिए एक वकील जैसा किरदार निभाएं. आप अक्सर उन मीटिंग में बैठते हैं जहां छोटे उभरते देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं. आज हमारे नेताओं के पास आपसे बात करने का मौका है. मैं चाहता हूं आप उन्हें सुनने के लिए समय निकालें. उम्मीद करता हूं कि भारत और प्रशांत के संबंध और मजबूत होंगे."
यह भी पढ़ें: देवरिया सड़क हादसे में पांच की मौत, बिहार जा रहा था परिवार
मदरसों की जांच पर भी बोले साक्षी महाराज
उन्नाव में मिनी स्टेडियम के लोकार्पण अवसर पर सांसद साक्षी महाराज ने ये बयान दिया है. इस मौके पर उन्होंने मदरसों की जांच पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ''जांच तो किसी की भी हो सकती है, अगर सरकार को आशंका है कि मैं भगवा कम कपड़े में राष्ट्र विरोधी काम कर रहा हूं तो साक्षी महाराज की भी जांच होनी चाहिए, मदरसों की क्यों ना हो. मदरसों में पहले ऐसा होता रहा है, आपने बंगाल में देखा है, जहां एक एक मदरसे में दस दस हजार लोगों को मारने के लिए बम पकड़े गए है.''
WATCH: 'The Kerala Story' पर बाबा बागेश्वर धाम ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जब तक हिंदुओं को शिक्षा नहीं देंगे, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी