उत्तराखंड: हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से पहले छात्रों को देना होगा यह टेस्ट
उत्तराखंड के हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को मनोचिकित्सक टेस्ट से गुजरना होगा. मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक यह फैसला लिया गया है.
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को मनोचिकित्सक टेस्ट से गुजरना होगा. मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक यह फैसला लिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि एडमिशन के दौरान छात्रों की मानसिक स्थिति को परखा जा सके.यदि किसी छात्र में ऐसे लक्षण पाए जाते हैं तो उस छात्र की काउंसलिंग भी होगी. इलाज के दौरान उसे एडमिशन भी दिया जाएगा.
हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को मनोरोग परीक्षा देना होगा. मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक यह फैसला लिया गया है.मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि जांच के दौरान निकलती है तो उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा. एडमिशन देने से मना नहीं किया जाएगा. हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में UG और PG के एडमिशन कोर्स शुरू हो चुके हैं. मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक यह फैसला लिया गया है कि जो भी छात्र एडमिशन के लिए आएगा उसको मनोचिकित्सा परीक्षा से भी गुजरना होगा. यदि जांच के दौरान किसी छात्र में मानसिक बीमारी या किसी अन्य तरह की बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे इलाज देने के साथ-साथ उसकी काउंसलिंग की जाएगी. साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया में भी शामिल कर लिया जाएगा.
इसलिए लिया गया फैसला
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि इससे पहले इस तरह की कई समस्याएं उनके सामने आ चुकी हैं. कई स्टूडेंट्स ने ऐसे बीमारियों के चलते MBBS और MS का कोर्स आधे में ही छोड़ चुके हैं. कई बार परीक्षाओं के दौरान छात्रों ने परीक्षा ही छोड़ दी, लिहाजा अब यह तय किया जा रहा है कि हर छात्र की मानसिक स्थिति ठीक हो और वह अपना कोर्स अच्छी तरीके से पूरा करें.