Rahu Ke Sanket And Upay: ज्योतिष और पंचाग शास्त्र में राहु और केतु का विशेष महत्व माना गया है. अशुभ फल देने के कारण इन ग्रहों को मायावी और छाया ग्रह माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में केतु के अलावा राहु से संबंधित दोष होता है, तो उसे शारीरिक, मानसिक और धन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में इन दुष्प्रभावों को कम करने के कई खास उपाय बताए गए हैं. ऐसा नहीं है कि राहु हमेशा दुष्परिणाम ही देता है.ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर कुंडली में राहु  शुभ स्थिति हो तो यह व्यक्ति राजा जैसा सुख प्रदान करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया कब है, इस महायोग में खरीदें सोना तो होगा दोगुना लाभ, जानें शुभ मुहूर्त


राहु शुभ स्थिति में हो तो हो जाती है जातकों की बल्ले-बल्ले
राहु का नाम सुनते  ही अच्छे-अच्छे के पसीने छूट जाते हं. राहु के बुरे प्रभाव से लोगों का जीवन बहुत ही कष्टकारी हो जाता है. लेकिन राहु हमेशा अशुभ प्रभाव दे ऐसा नहीं है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में राहु अगर शुभ स्थिति हो तो ये लोगों को खूब सुखी रखता है. अगर कुंडली में राहू शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति का जीवन बहुत अच्छा हो जाता है. राहु के उच्च होने पर व्यक्ति को बहुत से अच्छे प्रभाव जीवन में देखने को मिलता है. राहु जब भी किसी जातक की कुंडली में अपने मित्र ग्रहों के साथ होता है तो वो और ज्यादा बलशाली हो जाते हैं और  जातक को शुभ फल  प्रदान करते हैं.


Kamada Ekadashi 2023: कब है चैत्र माह की कामदा एकादशी! चाहते हैं भगवान विष्णु की कृपा तो इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा


 


अगर अशुभ स्थिति में हो राहु
वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हो तो ये राजा को भी भिखारी बना देते हैं. जातक की कुंडली में राहु की कमजोर स्थिति से व्यक्ति को आर्थिक हानि, सामाजिक हानि होने के साथ बहुत सारी परेशानियां घेर लेती हैं.कई तरह के रोग होने लगते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में राहु दोष पैदा होने पर काल सर्प दोष समेत कई तरह के दोष आ जाते हैं. राहु अशुभ भाव में हो तो इस दोष की शांति के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.


Shash Mahapurursh Rajyog: शनि का कोप नहीं आशीर्वाद की भागी बनेंगी ये तीन राशि, जमकर बरसेगा धन, हर मुराद पूरी करेंगे कर्मों के देवता


राहु दोष को दूर करने के उपाय
जिन लोगों की कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर होते हैं उन्हें तामसिक भोजन करने से दूर रहना चाहिए. अर्थात ऐसे लोगों सात्विक भोजन करना चाहिए. राहु से पीड़ित लोगों को नीले रंग के वस्त्र पहनने. राहु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति के लिए हर दिन मां दुर्गा और भैरव की की पूजा-आराधना करने से लाभ मिलता है. कुंडली से छाया ग्रह राहु की स्थिति को ठीक करने के लिए सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग में जलाभिषेक के साथ काले तिल अर्पित करें. रोज सुबह  स्नान आदि करने के साथ ऊँ रां राहवे नम:मंत्र का जाप करना चाहिए.  राहु दोष को कम करने के लिए रोजाना नहाने के पानी में कुश डालें. बुधवार से सात दिनों तक काले कुत्ते को रोटी खिलाएं, इससे राहु दोष काफी कम हो सकता है. जिन लोगों का राहु पीड़ित हो उन लोगों को गोमेद रत्न धारण करना चाहिए. इस रत्न को धारण करने से जातकों को राहु दोष से मुक्ति मिलती है और बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


April Festival 2023 List: अक्षय तृतीया से लेकर हनुमान जयंती तक, जानें अप्रैल 2023 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट