अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद अपने गृह जनपद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के लिए अगर सभी विपक्षी दल एक साथ न आए, तो गाज केवल कांग्रेस पर नहीं गिरेगी. कांग्रेस नुक्सान उठा चुकी है. बाकी को भी नुक्सान उठाना पड़ेगा. इसलिए अच्छा यही होगा कि हम आपस में मिलकर ये सुनिश्चित कर लें कि आगे की लड़ाई कैसे लड़नी है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हमें कामयाबी अवश्य मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी का आवास खाली कराने में तेजी दिखाना गलत, सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा 
आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद ने हनुमान गढ़ी के महंत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. फर्रुखाबाद शहर में आज यहां महावीर जयंती की शोभा यात्रा में शामिल होने आए सलमान खुर्शीद ने हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि हम महंत जी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को हनुमान जी के चरणों में जगह दी. ये बहुत बड़ी बात है. अवश्य ही उनका मन उदार होगा । राहुल गांधी का आवास खाली कराने के मामले में इतनी तेजी दिखाना सरासर गलत है. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.


सूरत कोर्ट ने जाति को ही बुरा कहने को रेखांकित किया
आपको बता दें कि राहुल गांधी के भाषण में व्यक्ति विशेष का उल्लेख और हम उससे पीछे भी नहीं हटे. सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी पर मानहानि का मामला बनता है. सोचिए कोलार में कही गई बात का ट्रायल, गुजरात में किया गया. राहुल गांधी के बयान में किसी समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा गया. उनके बयान में व्यक्ति विशेष के बारे में कहा गया है. हम उससे पीछे नहीं हटते, लेकिन सूरत कोर्ट ने जाति को ही बुरा कहने को रेखांकित कर दिया.