रायबरेली : यूपी के रायबरेली में फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक समेत एक अन्य फैकल्टी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि दोनों ने महिला शिक्षकों के साथ छेड़छाड़ की है. महिला शिक्षिकाओं की तहरीर पर मिल एरिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज की शिक्षिकाओं ने की शिकायत 
पुलिस के मुताबिक फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक दिग्विजय सिंह और विभागाध्यक्ष सुनील वर्मा के खिलाफ इसी कॉलेज की शिक्षिकाओं ने शिकायत की थी. शिकायत की जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. 


क्‍या बोले एसपी 
वहीं, मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्देशक और विभागाध्यक्ष के खिलाफ ने छेड़छाड़ समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. जांच पड़ताल की जा रही है, जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


WATCH: देखें 15 से 21 मई तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार