रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! UP से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट हुए डायवर्ट, पढ़ लें पूरी लिस्ट
काम की खबर: कानपुर ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 13 ट्रेनें कैंसिल और व 21 गाड़ियां के मार्ग बदले जाएंगे. इससे संबंधित ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को अपने टिकट निरस्त कराने पड़ेंगे.
कानपुर: यदि आप कहीं ट्रेन से सफर करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. यूपी में कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancel in UP) किया गया है तो कई के रास्ते बदल दिए गए हैं. कानपुर ट्रैक पर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. रेलवे के इस कदम की वजह रेलखंड पर मरम्मत कार्य को बताया जा रहा है. जिसके कारण कई पैसेंजरों को अपने टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी या फिर उनको बदले हुए रूट से जाना होगा. इस मेंटिनेंस के चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय है.
यात्रियों को होगी परेशानी
कानपुर ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 13 ट्रेनें कैंसिल और व 21 गाड़ियां के मार्ग बदले जाएंगे. इससे संबंधित ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को अपने टिकट निरस्त कराने पड़ेंगे.
प्रतिदिन और साप्ताहिक ट्रेनों के नाम
इनमें प्रतिदिन चलने वाली 11109/11110 झांसी लखनऊ इंटरसिटी 12 से 22 दिसंबर
साप्ताहिक 12597 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर
साप्ताहिक 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 15 और 22 दिसंबर
साप्ताहिक 12103 पुणे लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 21 दिसंबर
साप्ताहिक 12104 लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस 22 दिसंबर
साप्ताहिक 11408 लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस 14 व 21 दिसंबर
साप्ताहिक 11408 लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस 16 व 23 दिसंबर
साप्ताहिक 08465 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 17 दिसंबर
साप्ताहिक 09466 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 दिसंबर
साप्ताहिक 22121 लोकमान्य तिलक लखनऊ एक्सप्रेस का 18 दिसंबर
साप्ताहिक 22122 लखनऊ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 19 दिसंबर
सप्ताह में दो दिन चलने वाली 20413 वाराणसी इंदौर एक्सप्रेस 21 दिसंबर
20414 इंदौर वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर
प्रतिदिन चलने वाली 11807/ 11808 झांसी आगरा कैंट एक्सप्रेस 12 से 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला जाएगा मार्ग
ट्रेन नंबर- 15101 छपरा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 14 व 21 दिसंबर तथा 15102 लोकमान्य तिलक छपरा एक्सप्रेस 16 दिसंबर को वाया ललितपुर खजुराहो मानिकपुर प्रयागराज के रास्ते से जाएगी. इसी तरह 12173 लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 12,14,19 और 21 दिसंबर, 12174 प्रतापगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 14, 16 व 21 दिसंबर, 12107 लोकमान्य तिलक लखनऊ एक्सप्रेस 11,13,15,18 व 20 दिसंबर, 11079 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस 16 दिसंबर , 22534 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर व 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 16 दिसंबर को वाया झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर सेंट्रल मार्ग से होती हुई जाएगी.
इसी तरह ट्रेन नंबर-11123 ग्वालियर बरौनी मेल 12,14,15,17,18,19,21 व 22 दिसंबर
ट्रेन नंबर-11124 बरौनी ग्वालियर मेल 11,12,13,15,16,18,19 व 20 दिसंबर
ट्रेन नंबर- 12144 सुलतानपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 14 व 21 दिसंबर
ट्रेन नंबर-12143 लोकमान्य तिलक सुलतानपुर एक्सप्रेस 12 व 19 दिसंबर
ट्रेन नंबर-16093 चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस 11,14,18, 21 दिसंबर
ट्रेन नंबर-22468 गांधीनगर कैंप वाराणसी एक्सप्रेस 16 दिसंबर
ट्रेन नंबर-19306 गुवाहाटी इंदौर एक्सप्रेस 12 व 19 दिसंबर
ट्रेन नंबर-12943 वलसाड कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 15 दिसंबर
ट्रेन नंबर-15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 11,13,14,15, 17,18,20 व 21 दिसंबर
ट्रेन नंबर-12944 कानपुर सेंट्रल वलसाड एक्सप्रेस 17 दिसंबर
ट्रेन नंबर-12598 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 22 दिसंबर
ट्रेन नंबर-20104 गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 21 दिसंबर को वाया झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर सेंट्रल के बदले मार्ग से जाएंगी.
झांसी-कानपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 25 दिसंबर तक झांसी उरई के बीच निरस्त रहेगी. इस ट्रेन का कानपुर से उरई के बीच संचालन जारी रहेगा.
WATCH LIVE TV