Raju Srivastava Comedy: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. 10 अगस्त को वर्कआउट करते वक्त कॉमेडियन अचानक गिर गए और बेहोश हो गए थे. जिसके बाद एम्स में उनका इलाज चल रहा था. राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई सदमे में हैं. मनोरंजन जगत के अलावा राजनेता भी उनके जाने से दुखी हैं. भारत में जब कोई स्टैंड कॉमेडी का नाम तक नहीं जानता था, उस वक्त उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस किया. अपनी कॉमेडी से उन्होंने देश के घर-घर में अपनी जगह बनाई बनाई. लोगों से उन्हें भरपूर प्यार मिला. उनके जोक्स आज तक लोगों के जहन में बसे हैं. आज हम आपके लिए कॉमेडियन के कुछ बेहद पॉपुलर जोक्स (Popular Jokes of Raju Srivastava) लेकर आए हैं. जो यकीनन आपको आज भी याद होंगे और आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. तुम जो सफेद साड़ी पर लाल बिंदी लगाती हो 
कसम से एम्बुलेंस लगती हो!


2. मैं बम हूं, बुरा ना मानें तो फट लूं
मैंने कहा- जब आ गए हो तो फट लो
मेरी ओर बम देखकर बोले- फुचुक 


3. ट्रेन में एक बुजुर्ग बार-बार बाथरूम जा रहा था
तो किसी ने पूछा, ऐ दादा आपको चैन नहीं है क्या
दादी जी बोले,"बेटा चेन तो है मगर खुल ही नहीं रही है"


4. गब्बर एक मुर्गी से- कितनी बार कहा है मुझे सिर्फ एक अंडा मत दिया कर! तुम्हें मुझसे डर नहीं लगता?
मुर्गी- लगता है तब ही तो एक दिया है वरना मैं तो मुर्गा हूं


5. वीरू- बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना!
हम बोले- ऐसे कैसे नहीं नाचना? हम टिकट के पूरे पैसे दिए हैं!


6. कुछ लोग अपने बच्चों के नाम फिल्मों पर रखते हैं. जैसे 'चांदनी' या 'बॉबी'. 
मैंने कहा 'कोयला' आई रखो 'कांटे' आई रखो...


7. मेरे जिंदगी का मूल मंत्र यही है कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि लोग बोले भाई तू रहने दे हम कर लेंगे.


8. साली- जीजा जी हम पास हो गए हैं मिठाई खिलाइए
जीजा जी- हां खिला देंगे खिला देंगे पहले और पास हो जाओ...


9. जो हंसे उसका घर बसे और जिसका घर बसे फिर पूछो कभी हंसे...


10. अपने देश में कुछ ऐसे शहर ऐसा लगता कि कुछ कह रहे हैं. उनमें एक दबंगई है, मर्दानगी है, एक गुस्सा है. जैसे- चित्तौड़गढ़, राजथम्भौर, विजयवाड़ा, भडिंठा. वहीं, कुछ ऐसे है जिन्हें सुनकर लगता है कि दम नहीं, कमजोर हैं, जैसे- बरेली, उरई, पुरी, पुणे, चुरू.


Raju Srivastava Last Video: दिल का दौरा पड़ने से चंद घंटों पहले लोगों को हंसा गए राजू, देखिए गजोधर भइया का अंतिम वीडियो...