नई दिल्ली/जयपुर: राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सरगर्मियां तेज है. इसी क्रम में आज राज्यसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समर्थन देने वाले नेताओं का आभार जताया है. निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि जीत के लिए जरूरी आंकड़ा हमारे पास है. बीजेपी के अलावा मुझे 9 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. जीत के लिए जरूरी समर्थन जुटाना मुश्किल नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं चुनाव में कामयाब होऊंगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. सुभाष चंद्रा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से समर्थन देने पर खुशी जाहिर की. डॉ सुभाष चंद्रा ने सांसद हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी के खुले समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मुझे समर्थन देने का निर्णय लिया है, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. विकास के विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत हुई है .राजस्थान मेरे पुरखों की धरा है, प्रवासी राजस्थानियों से जुड़े प्रत्येक कार्यक्रम में मेरी सहभागिता हमेशा रही है, चाहे आयोजन निजी स्तर पर हो या सरकारी. चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा में राजस्थान के मुद्दे को प्रमुखता से उठाऊंगा.राजस्थान के लिए हरमुमकिन काम करूंगा. 


सरकार के कुछ असंतुष्ट विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे- डॉ. सुभाष चंद्रा
प्रेस वार्ता के दौरान डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा की जीत के लिए जरूरी आंकड़ा जुटाना मुश्किल नहीं है. क्योंकि निर्दलीयों और अन्य दलों का पूरा समर्थन मेरे पास है. सरकार के कुछ असंतुष्ट विधायक भी क्रॉस वोटिंग करेंगे. सरकार में उनके साथ जिस तरीके का व्यवहार हुआ है, उसको देखते हुए आंतरिक नाराजगी है.


सचिन पायलट के पास यह बड़ा अवसर- डॉ. सुभाष चंद्रा
राज्यसभा निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष  चंद्रा ने मीडिया से राज्यसभा चुनाव को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि सचिन पायलट के पिताजी से मेरी अच्छी मित्रता रही है. उन्होंने पायलट से भी समर्थन की मांग की है. डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि सचिन पायलट के पास यह एक अवसर है. वो झुझारू और कर्मठ प्रकृति के व्यक्ति हैं. उनके पास यहीं एक बड़ा अवसर आया है. आज अगर यह अवसर चूका तो 2028 तक उनके पास मुख्यमंत्री बनने का अवसर नहीं होगा. 


मीडिया संस्थान का इस्तेमाल चुनाव में नहीं किया- डॉ. सुभाष चंद्रा
मैंने अपने मीडिया संस्थान का इस्तेमाल कभी चुनाव में नहीं किया.विधायकों की बाड़ेबंदी से जुड़े सवाल पर डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि जिन्हें डर है, वह बाड़ेबंदी कर रहे हैं. हरियाणा से मैं 6 साल तक राज्यसभा सांसद रहा हूं. वहां की जनता जानती है कि मैंने वहां के लिए क्या काम किया है. हरियाणा में विधायकों ने चाहा था कि मैं जीतू, तो जीत मेरी हुई. राजस्थान के विधायक भी चाहेंगे तो जीत मेरी होगी. हमने किसी को होटल या अन्य जगह बंद नहीं किया है. क्योंकि मुझे किसी भी तरह का कोई डर नहीं है. मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि राज्यसभा का चुनाव ही तय करेगा की राजस्थान में 2023 विधानसभा का चुनाव किस ओर जाएगा. 


बसपा के विधायकों की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी
बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय से जुड़े सवाल पर डॉ सुभाष चंद्रा ने प्रेस वार्ता में कहा की विधानसभा गठन के समय जारी नोटिफिकेशन में वह विधायक बसपा के थे, और अब जब चुनाव के समय मुझे जो सूची मिली है उसमें उन्हें कांग्रेस सदस्य के रूप में दर्शाया गया है. इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर को की जाएगी.