Rakesh Tikait News:  किसान नेता राकेश टिकैत को बड़ा झटका लगा है. राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह राजेश चौहान को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है. राजेश चौहान ने आरोप लगाया कि नरेश टिकैत और राकेश टिकैत राजनीति करने वाले लोग हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश चौहान बने राष्ट्रीय अध्यक्ष 
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन दो भागों में बट गया. महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वीं पुण्यतिथि पर आज किसान यूनियन के तमाम बड़े नेता राजधानी लखनऊ में मौजूद रहे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की. भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल का आज गठन हुआ, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान बने. चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक राष्ट्रीय संरक्षक बने और हरनाम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.


इसलिए बनाया गया अलग संगठन 
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन गलत राह पर चल रहा था. राकेश टिकैत और नरेश टिकैत राजनीतिक मानसिकता के हो गए थे, जबकि हमारे दल का ध्यान नहीं रहा है कि वह राजनीति करें. किसानों के हित के लिए यह संगठन बना था. बहुत समझाने के बाद भी दोनों लोग नहीं माने. इसलिए हमें अलग संगठन बनाना पड़ा. सरकार चाहेगी तो किसान बिलो पर चर्चा करेंगें. उसे संशोधित किया जाए और अगर वह किसानों के हित में होगा तो उसे लागू करने में सरकार की मदद करेंगे.


WATCH LIVE TV