मोहित गोमत/बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को बुलंदशहर पहुंचे. यहां पर राकेश टिकैत ने ज्ञानवापी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने इशारों इशारों में  कहा कि जिसका जो माल है उसे वापस कर देना चाहिए. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि पहाड़ से कोई भी पत्थर उठा लो वही शिवलिंग है. यह हमारी आस्था का सवाल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी से मिलेंगे किसान 
राकेश टिकैत ने कहा कि जल्दी ट्रैक्टरों से हमारे संगठन के लोग बिजली, महंगाई, गन्ने के भुगतान व अन्य मांगों को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. कर्नाटक में हुए हमले को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि यह मेरे साथ साजिश थी. पहले ही मेरे ऊपर हमले करने की साजिश रची गई थी, जिन लोगों ने हमला किया है. उनके गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ में फोटो है, ये वहां की पुलिस ने बताया है.


वहीं, गाजियाबाद के मदनपुर में गांव में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद पर धर्म के नाम पर राजनैतिक मुद्दा बना दिया गया है. मस्जिद जिसकी है उनको सौंप देनी चाहिए. इसमें लंबी खींचतान से आपसी भेदभाव बढ़ता है. 


WATCH LIVE TV