लखनऊ : हिंदू धर्म ग्रथों में भगवान राम और उनके तीनों भाईयों के जन्‍म को लेकर एक पौराणिक कथा है. इसके मुताबिक राजा दशरथ की तीनों रानियों कौशल्‍या, सुमित्रा और कैकयी में से तीनों को जब पुत्रों की प्राप्ति नहीं हुई थी तो राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ का आयोजन किया. प्रसाद में यज्ञ से मिली खीर को तीनों रानियों को खिला दिया गया. कुछ समय के बाद राजा दशरथ के घर में शुभ समाचार सुनने को मिली यानी तीनों रानियों ने गर्भधारण किया. उसके बाद चैत्र शुक्‍ल नवमी के दिन कौशल्‍या माता ने राम, कैकयी ने भरत और सुमित्रा ने लक्ष्‍मण और शत्रुघ्‍न को जन्‍म दिया. इस तरह राजा दशरथ को उत्‍तराधिकारी मिल गए. उस दिन से ही यह तिथि राम नवमी के रूप में मनाई जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में राजा दशरथ के घर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ. दुनिया भर में लोग इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करते हैं. वैसे तो रामनवमी के पूजन की एक खास विधि है. जिसका पालन यथासंभव सभी को करना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे, इस मौके पर कुछ सावधानियां भी सभी को बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं रामनवमी पर क्या नहीं करना चाहिए.


राम नवमी पर क्या न करें
1. रामनवमी के दिन भूलकर भी किसी को अपमानजनक अपशब्द न बोलें और न हीं किसी की निंदा करें.
2. भोजन में इस दिन लहसून और प्याज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
3. रामनवमी पर कन्या पूजन किया जाता है. इसलिए इस दिन न तो किसी कन्या को सताएं और न हीं मारें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको भगवान श्री राम के क्रोध का भागीदार बनना पड़ेगा.
4.ध्यान रहे, इस दिन भूलकर भी घर में नॉनवेज और शराब का इस्तेमाल न हो.
5.इस दिन घर में किसी भी प्रकार का लड़ाई न करें नहीं तो आपके घर से सुख और समृद्धि चली जाएगी.
6.रामनवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करना न भूलें, ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिन नवरात्रि का अंतिम दिन होता है.
7.घर के ईशान कोण में ही पूजा करें. पूजा के समय हमारा मुंह ईशान, पूर्व या उत्तर में होना चाहिए. अन्य ओर मुख करके पूजा न करें.
8.इस दिन भूलकर भी किसी देवी या देवता का अपमान न करें. ऐसा करने से आपको जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
9.इस दिन किसी भी प्रकार से भूलकर भी शारीरीक संबंध नहीं बनाने चाहिए. ऐसा करना वर्जित माना गया है.
10.रामनवमी के दिन किसी भी गरीब व्यक्ति या ब्राह्मण का अपमान न करें. भविष्य में भी ऐसा न करने का संकल्प लें.


Watch: संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हुई, प्रशासन ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान