`आदिपुरुष` को लेकर भड़के रामायण के `लक्ष्मण` फिल्म के डायलॉग को बताया शर्मनाक
Adipurush Controversy : फिल्म `आदिपुरुष` विवादों में घिर गई है. शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी हैं. पहले दिन फिल्म देखकर निकले लोगों ने इसके डायलॉग और कैरेक्टर को लेकर आपत्ति जताई.
Adipurush Controversy : हाल ही में आई फिल्म 'आदिपुरुष' विवादों में घिर गई है. शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी हैं. पहले दिन फिल्म देखकर निकले लोगों ने इसके डायलॉग और कैरेक्टर को लेकर आपत्ति जताई. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया.
भाषा का प्रयोग शर्मनाक
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने 'आदिपुरुष' के संवाद और कलाकारों को लेकर निराशा जताई है. उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक बताया है. सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, कहते हैं फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है, अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक है.
डायलॉग और स्क्रीनशॉट शेयर किया
इतना ही नहीं सुनील लहरी ने फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. तेरी बुआ का बगीचा है, कपड़ा तेरे का जैसे डायलॉग भी लोगों को गुस्सा दिला रहे हैं. बता दें कि फिल्म के संवाद मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और इसके डायरेक्टर ओम राउत हैं. वहीं, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के चर्चा किए जा रहे हैं.
पहले दिन अच्छी कमाई
कई यूजर ने लिखा, ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए, जिन्होंने प्रभु राम की कथा का अपमान किया है. वहीं, किसी का कहना है कि हम अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाने नहीं ले जा सकते हैं. यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए बनाई गई है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है.
adipurush controversy: आदीपुरुष फिल्म को लेकर भड़का संतसमाज, कह डाली बड़ी बात