गाजीपुर: गाजीपुर में बहुजन समाज पार्टी के सांसद और जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट में कृष्णानन्द राय हत्याकांड के वादी राम नारायण राय ने गवाही दी. फिलहाल कोर्ट ने मामले में 10 फरवरी को अगली तारीख की तय की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजीपुर का मुद्दा सबसे बड़ा 
वहीं इस मामले में प्रतिवादी अफजाल अंसारी ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य और रामचरित मानस विवाद को लेकर कहा कि गाजीपुर का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है. जो देश और प्रदेश में छाया हुआ है, क्योंकि 20 प्रांतों में गाजीपुर सबसे अलग है. तभी तो अपनी दूसरी पारी शुरू करने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजीपुर आए है. उन्होंने कहा कि आए दिन यहां पर महामहिम लोग भ्रमण कर रहे हैं, देश और प्रदेश में इस वक्त अगर कोई बड़ा मुद्दा है तो उसमें पार्लियामेंट की कार्रवाई बाधित है और वो मामला है अडानी का. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में जो छपा  है वो अब सच साबित होने जा रहा है. 


अडानी को 60 फीसदी नुकसान 
अफजाल अंसारी ने कहा कि अब अडानी के सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट हो रही है. लगभग 60 फीसदी का नुकसान हो चुका है. लोगों का मानना है कि अभी तक 8 लाख करोड़ का घाटा हो चुका है. उन्हें उबारने के चक्कर में भारत के बहुत सारे बैंक भी डूब जाएंगे. एलआईसी जैसी मजबूत संस्था भी इसकी चपेट में आ चुकी है. 


योगी जी खुद पढ़ लें वह श्‍लोक 
अफजाल अंसारी ने कहा कि हो सकता है कि बांग्लादेश, श्रीलंका पाकिस्तान व अन्य देशों ने 1000-2000 कॉरपोरेट घरानों का भट्ठा बैठा होगा तब देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा होगा और हमारे देश में सिर्फ अडानी का भट्टा बैठ जाने से उससे कहीं ज्यादा असर पड़ेगा. वहीं, अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर अफजाल अंसारी ने कहा कि वह जो श्लोक है उसे योगी जी खुद पढ़ लें. पता नहीं वह क्या है. इस देश में कमेरा वर्ग है जो आए दिन कमाता है और खाता है. उसे गवार कहा जाता है. 


Lucknow News: प्रदेशवासियों को सीएम योगी देंगे तोहफा, विदेश जाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर